नई प्रश्न बैंक के आधार पर होंगी प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षाएं, बड़े बदलाव के साथ जारी की

भोपाल । एमपी बोर्ड ने 10वीं और 12वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं की सुविधा के लिए परीक्षाओं में संभावित प्रश्नों को लेकर नई प्रश्नबैंक जारी कर दी है। जिसमें संभावित प्रश्नों को समाहित किया गया है। जिनके आधार पर ही प्रीबोर्ड और बोर्ड परीक्षाएं होने की बात शिक्षा मंडल द्वारा कही गई है। प्रश्न बैंक आ जाने से बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र-छात्राएं खुश हैं। उनका कहना है कि इन प्रश्न बैंकों से परीक्षा की तैयारी करने में काफी मदद मिलेगी और इसका अध्ययन कर वह सफलता पा सकेंगे।

मध्य प्रदेश के दसवीं और बाहरवीं के छात्रों के लिए यह बड़ी खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पूर्व में जारी की 500 प्रश्नों वाली प्रश्न बैंक को पूरी तरह से बदलकर नए तरीके से जारी किया है। ऐसे में छात्रों को अब जो प्रश्न बैंक स्कूलों से मिल रही है, उसी के आधार पर आगामी प्री-बोर्ड व बोर्ड परीक्षाएं होंगी।

कोरोना के चलते फिलहाल स्कूल बंद हैं। ऐसे में बोर्ड परीक्षाओं के लिए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने जो प्रश्न बैंक जारी की है, छात्रों को उसकी पीडीएफ फाइल व्हाट्सएप कराई जा रही है या फिर स्कूल से प्रिंट उपलब्ध कराए जा रहा है। एक-दो सबजेक्ट को छोड़कर 10वीं और 12वीं के लगभग सभी विषयों की प्रश्न बैंक जारी कर दी गई है। बाकी के सबजेक्ट्स की प्रश्न बैंक भी जल्दी ही जारी की जाएंगी।

Banner Ad

नई प्रश्न बैंक में किया गया है बदलाव

जारी की गई नई प्रश्न बैंक को पूरी तरह से बदल दिया गया है। दरअसल माशिमं के पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने जो 500 प्रश्नों की प्रश्न बैंक बनवाकर अपलोड करवाई थी, उसमें से पढ़ाई करने के दौरान छात्रों को प्रश्नों का अंकों व अध्याय के हिसाब से वर्गीकरण करने में परेशानी हो रही थी। लिहाजा नई प्रश्न बैंक में छात्रों को अंकों के साथ ही अध्याय के हिसाब से अलग-अलग प्रश्न मिल रहे हैं। इससे उन्हें बोर्ड परीक्षा की तैयारी करने में मदद मिल रही है।

प्री-बोर्ड के अगले दिन ही छात्रांे को दिखा दी जाएंगी कॉपियां

विभाग की सहायक संचालक पूजा सक्सेना ने बताया कि हाल में एसडीएम व जिला शिक्षा अधिकारी रवि कुमार सिंह ने सभी हाईस्कूल व हायर सेकंडरी स्कूलों के प्राचार्यों को निर्देशित किया है कि प्री-बोर्ड और बोर्ड परीक्षा के बीच समय काफी कम है। ऐसे में जिस दिन प्री-बोर्ड परीक्षा का आयोजन हो, उसी के अगले ही पेपर के बाद छात्रों को उनकी कॉपियों का मूल्यांकन करके बता दिया जाए। इससे छात्रों को अपनी गलती की जानकारी होगी और वह उसे सुधारकर बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर सकेंगे।

30 अप्रैल से शुरू होंगी बोर्ड परीक्षाएं
एमपी बोर्ड ने हाल ही में 10वीं और 12वीं परीक्षा का टाइम टेबल घोषित किया था। जिसके तहत 10वीं की परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक, जबकि 12वीं की परीक्षा 1 मई से शुरू होकर 18 मई तक चलेंगी। परीक्षा का समय सुबह 8 से 11 बजे तक होगा। गर्मी के कारण इस बार यह परीक्षा 1 घंटे पहले शुरू की जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter