कपूरथला में बड़ी कामयाबी : पंजाब पुलिस ने 20 किलो हेरोइन की खेप पकड़ी, 100 करोड़ रुपये है कीमत

कपूरथला : पंजाब पुलिस ने मंगलवार को दो नशा तस्करों को गिरफ्तार कर उनसे 20 किलो हेरोइन बरामद की है। उक्त हेरोइन की खेप को ट्रक में कश्मीर से तस्करी कर लाया गया था। आरोपितों की पहचान बलविंदर सिंह निवासी होशियारपुर और पीटर मसीह निवासी जालंधर के रूप में हुई है। आरोपितों पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं। डीजीपी पंजाब दिनकर गुप्ता ने बताया कि मंगलवार को कपूरथला के हाईटेक ढिलवां नाके पर पुलिस ने एक ट्रक और एक हुंडई आई-20 कार को रोका।

दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर 20 किलो हेरोइन की खेप बरामद हुई। पुलिसकर्मियों ने ट्रक और कार चालकों को चेक प्वाइंट पर रुकने का संकेत दिया था, लेकिन उन्होंने वाहन छोड़ भागने की कोशिश की। दोनों को मौके पर ही काबू कर लिया गया। तलाशी में पुलिस ने उनके कब्जे से और उनके वाहनों से एक-एक किलो वाले हेरोइन के 20 पैकेट बरामद किए।

ट्रक चालक के केबिन की छत में बनाए थे दो बक्से : एसएसपी हरकमलप्रीत सिंह खख ने बताया कि हेरोइन की खेप को छिपाने के लिए नशा तस्करों ने ट्रक चालक के केबिन की छत में दो विशेष बक्से बनाए हुए थे। डीजीपी ने कहा कि नशा तस्करों ने बताया किया कि बलविंदर सिंह ने श्रीनगर स्थित पुरमारा मंडी से हेरोइन की खेप ली थी। वहीं, इसी में से कुछ हिस्सा पीटर मसीह ने ले लिया था।

दोनों ही पंजाब में चेकिंग के दौरान पकड़े गए। डीजीपी ने कहा कि पुलिस इस मामले में नार्को-गैंगस्टर एंगल होने का संदेह कर रही है। यह भी पता चला है कि पीटर मसीह को गैंगस्टर रजनीश कुमार उर्फ प्रीत फगवाड़ा के भाई गगनदीप ने हेरोइन की खेप लेने के लिए भेजा था। बता दें कि पंजाब पुलिस ने पिछले 12 दिनों में 78 किलो से अधिक हेरोइन बरामद करने में कामयाबी हासिल की है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter