मुंबई : टीवी का पॉपुलर सीरियल अनुपमा में इन दिनों शो में जबरदस्त धमाल देखने को मिल रहा है. शो में दिखाया जा रहा है कि अनुपमा और अनुज अलग हो चुके हैं. अनुज छोटी की वजह से माया के पास आगया है. वहीं माया इस मौके का पूरा फ़ायदा उठाने के मोड़ में है.वो अनुज को अपना बना ने का प्लान बनाती है.
शुरू होने वाला है ये नया अध्याय !
अब आगे की कहानी में आपको बहुत सारे पॉजिटिव पॉइंट देखने को मिलेंगे जहा से सीरियल की पूरी स्टोरी ही बदल जायेगी , अनुपमा अपना सारा अतीत – दर्द भूल कर सिर्फ और सिर्फ काम पर फोकस करती है .
अकेले खड़ी करेगी नई अकाडेमी !
अनुज ने अपना सारा एम्पायर अनुपमा के नाम करदिया होता है लेकिन अनुपमा वापस कपाडिया हाउस का रुक तक नहीं करती और वो कहती है की जब अनुज ही नहीं है तो उनकी किसी भी चीज़ पर अब मेरा कोई हक़ कहा , इसे के साथ अनुपमा अपनी डांस क्लास की एक जोरदार शुरुवात करती है
अनुज को सताएगी अनुपमा की याद
अनुज अपनी अनुपमा से दूर हो चूका है लेकिन वो उसके बिना रह नहीं पायेगा , अनुज बार बार सपने में अनुपमा को देखता और उसको लगता है की वो उसके पास ही है। लेकिन उसके ये सपने ज्यादा टाइम तक नहीं चलते और फिर टूट जाते है।
अनुपमा में आने वाला है एक बड़ा लीप : मीडिया रिपोर्ट्स में एक बड़ी बात सामने आ रही है की शो में एक बड़ा लीप आने वाला है जहा से कहानी पूरी तरह बदलने वाली है खैर इसको लेकर मेकर्स की तरफ से कोई कन्फर्म नहीं किया गया है
अनुपमा की जिंदगी में फिरसे खुशियां लेकर आएगा ये नया किरदार : अनुपमा अब अपनी जिंदगी की एक नई उड़ान भरने वाली है जहां उसकी जिंदगी में एक नए किरदार की एंट्री होने वाली है।
सोशल मीडिया के मुताबिक माही सोनी की शो में एंट्री होने वाली कहा जा रहा है की माही सोनी, अनुपमा के डांस एकेडमी में नजर आ सकती है। और वो ही अनुपमा की पहली स्टूडेंट होगी जिसके साथ अनुपमा काफी खुश नज़र आने वाली है .
कब एक होंगे अनुज – अनुपमा
हालांकि छोटी अनु के पास आकर अनुज को असली सच्चाई का पता चलता है और वो वापस से अनुपमा की और चला आता है . अनुपमा जो अनुज के जाने के बाद अपना होश खो बैठी है उसको फिरसे सहारा देने उसका अनुज आजाता है. साथ ही छोटी को भी अपने साथ लाता है .