हाजीपुर में दिनदहाड़े बैंक से 1 करोड़ रुपये लूट ले गए बदमाश, CCTV में सब दिख रहा

Bihar Crime News हाजीपुर : बिहार के वैशाली जिले में एचडीएफसी बैंक की शाखा से गुरुवार सुबह हथियारों से लैस पांच बदमाशों ने मात्र पांच मिनट में एक करोड़ 19 लाख रुपये लूट लिए और आराम से फरार हो गए। लूटे गए रुपयों को अपराधी बोरे और बैग में भरकर ले गए।

जानकारी के मुताबिक, इतनी बड़ी वारदात के बावजूद न तो बैंककर्मियों ने शोर मचाया और न ही बैंक का सायरन बजा। अगल-बगल के दुकानदारों को भी वारदात की जानकारी बाद में मिली। घटना की सूचना पर तीन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

जानकारी के अनुसार हाजीपुर-महनार मुख्य मार्ग पर जढुआ स्थित एचडीएफसी बैंक की शाखा गुरुवार सुबह नियत समय पर खुली। लगभग 10.30 बजे के आसपास पांच हथियारबंद बदमाश बैंक के अंदर प्रवेश कर गए और सभी कर्मियों व गार्ड को अपने कब्जे में ले लिया।

Banner Ad

कुछ ही क्षण में एक करोड़ 19 लाख रुपये लेकर सड़क पर खड़ी बाइक से लुटेरे महनार की ओर भाग निकले। बैंक के अंदर चार लुटेरे घुसे थे, जबकि गेट पर एक अपराधी निगरानी के लिए खड़ा था।

मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही है। एचडीएफसी बैंक के वरीय पदाधिकारी भी हाजीपुर पहुंच गए हैं। वैशाली के पुलिस अधीक्षक (एसपी) मनीष ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर लुटेरों की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जिले की सीमा को सील कर वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter