Datia news : दतिया। सड़क किनारे खड़े ट्रैक्टर ट्राली से एक बाइक के टकरा जाने से दो सवारों की जान चली गई। रिश्ते में देवर भाभी बाइक पर सवार होकर घर वापिस लौट रहे थे। जो रास्ते में सड़क हादसे का शिकार हो गए। भांडेर-लहार रोड चंद्रोल के पास खड़ी ट्रैक्टर ट्राेली से एक बाइक जा भिड़ी। इस हादसे में बाइक सवार की जहां मौके पर मौत हो गई। वहीं साथ में बाइक पर बैठी उसकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे नाजुक हालत में ग्वालियर रेफर किया गया था। जहां गुरुवार दोपहर उपचार के दौरान उसने भी दमतोड़ दिया। घटना बुधवार की है।
जानकारी के अनुसार युवक ठाकुरदास दोहरे पुत्र गंगाराम 25 निवासी खिल्ली धरमपुरा थाना क्षेत्र दबोह जिला भिंड के बड़े भाई रामजीवन की ससुराल भांडेर के काजीपाठा में है। बुधवार को ठाकुरदास अपनी भाभी रूबी दोहरे पत्नी रामजीवन को उनकी मां की तबियत खराब होने पर मिलाने के लिए भांडेर लेकर आया था।
शाम को दोनों देवर-भाभी प्लेटिना बाइक से वापिस घर लौट रहे थे। रास्ते में जब वे चंद्रोल के पास पहुंचे तो यहां सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर ट्रोली से जा टकराए।
बताया जाता है कि इस ट्रोली का एक टायर पंचर हो जाने से उसे सड़क किनारे खड़ा कर संबंधित व्यक्ति, टायर का पंचर बनवाने गया हुआ था। उसने सड़क पर ट्रोली के आसपास कंटीली झाड़ियां भी लगा दी थीं ताकि जो भी गुजरे, ट्रोली से सुरक्षित दूरी बना कर निकले। लेकिन रात के समय अंधेरे के कारण बाइक सवार उससे टकरा गया।
हादसे में ठाकुरदास की मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची भांडेर पुलिस ने युवक का शव बरामद कर घायल पड़ी महिला रुबी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा।
मृतक के स्वजन के मुताबिक ठाकुरदास हेलमेट पहने हुए था। लेकिन इस बीच शायद किसी बड़े वाहन की सामने से लाइट के चलते चकाचौंध में वह ट्रोली का अनुमान नहीं लगा सका और टकराया गया।
घटना की जानकारी राहगीरों ने डायल हंड्रेड और एम्बुलेंस को दी। जिस पर दोनों को भांडेर सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डाक्टर ने परीक्षण उपरांत ठाकुरदास को मृत घोषित कर दिया। वहीं उसकी घायल भाभी रूबी को गंभीर स्थिति पर जिला चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया। लेकिन घटना की जानकारी मिलने पर स्वजन उपचार के लिए रूबी को झांसी और फिर गुरुवार को ग्वालियर ले गए। जहां रूबी की भी मौत हो गई है।