Datia news : दतिया। बुधवार दोपहर सेवढ़ा में सिंध नदी के छोटे पुल पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक बाइक सवार युवक ओवरटेक के प्रयास में पुल से नदी में जा गिरा।
कुछ पल के लिए सभी घबरा गए। लेकिन मौके पर मौजूद एक युवक ने अपनी जान की परवाह किए बिना नदी में छलांग लगा दी। जिससे बाइक सवार की जान बच सकी।
घटना दोपहर करीब तीन बजे की बताई जा रही है। कुंअरपुर निवासी मुकुट यादव हाल निवास बेरछा, बाइक से सेवढ़ा की ओर आ रहा था। इसी दौरान सामने से जा रही कार क्रमांक एमपी 06 जेडसी 5768 को उसने ओवरटेक करने की कोशिश की।
पुल की चौड़ाई मात्र 12 फीट होने और कार के आठ फीट हिस्से घेर लेने से उसके पास मुश्किल से एक फुट का किनारा बचा। इसी संकरे मोड़ पर बाइक असंतुलित होकर सीधे नदी में जा गिरी।
इस दौरान वहां से गुजर रहे युवक फट्टू उर्फ संतोष बघेल पुत्र कालीचरण भगत निवासी वार्ड क्रमांक दो सेवढ़ा ने बिना देर किए नदी में छलांग लगा दी। उन्होंने मुकुट यादव को डूबने से बचाकर सुरक्षित बाहर निकाला। मौके पर मौजूद लोगों ने उनकी बहादुरी की सराहना की।
सूचना मिलते ही आपदा चौकी प्रभारी रामप्रकाश यादव और गोताखोर राजेंद्र माझी मौके पर पहुंचे और बाइक को नदी से बाहर निकाला। प्रभारी यादव ने बताया कि कार चालक द्वारा साइड न देने के कारण हादसा हुआ। सौभाग्य से बाइक चालक को केवल हल्की चोटें आईं।
स्थानीय नागरिकों ने बताया कि पुल पर रेलिंग न होने के कारण इस तरह की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं। इस संबंध में एसडीएम अशोक अवस्थी ने बताया कि पुल पर रेलिंग लगाने के निर्देश दिए जा चुके हैं और एक-दो दिन में कार्य प्रारंभ होने की संभावना है।
पुल पर पहले भी हो चुके हैं हादसा : स्थानीय लोगों ने बताया कि जब भी कोई वाहन चालक इस पुल से तेज गति से गुजरता है या ओवरटेक करने की कोशिश करता है, तो टकराने या फिसलने की संभावना बढ़ जाती है।
पुल पर कुछ माह पहले भी हादसा हुआ था। वहीं एक वर्ष पूर्व कार भी पुल में गिरने से कुछ लोगों की जान चली गई थी। ऐसे में पुल पर सुरक्षा की मांग लगातार की जा रही है।