Datia news : दतिया । आइसक्रीम बेचने वाले से पहले बात करने के लिए बाइक सवारों ने बहाने से मोबाइल मांगा फिर जब उसने लौटाने की बात की को लेकर भाग निकले। मोबाइल लूटने की इस घटना को लेकर पीड़ित आइसक्रीम विक्रेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने अज्ञात बाइक सवारों की तलाश शुरू कर दी है।
बुधवार शाम करीब छह बजे एक आइसक्रीम विक्रेता अमित जाटव निवासी खिरिया साहब भांडेर से दो अज्ञात युवक उसका 16 हजार कीमत का सैमसंग मोबाइल लूट ले गए। जाते-जाते वे युवक की बाइक की चाबी भी खींच ले गए। यह घटना भांडेर से करीब तीन किमी दूर घटित हुई। जिसके बाद यह युवक दतिया तरफ से आ रहे एक बाइक सवार की गाड़ी से अपनी बाइक को रस्सी से बांधकर भांडेर तक पहुंचा।
इस मामले में पीड़ित युवक ने बताया कि उसने दो दिन पहले से ही आइसक्रीम बेचने का काम शुरू किया है। समथर उप्र से वह आइसक्रीम खरीद कर लाता था और शाम को ग्रामीण क्षेत्रों में इनकी सेलिंग करता था।
रास्ते में बाइक अड़ाकर जबरन रोका : जानकारी के अनुसार वह बुधवार की शाम बाइक से आइसक्रीम बेचने बसवाह जा रहा था। इसी दरम्यान इसके पीछे बाइक पर आ रहे दो युवकों ने दतिया रोड पेट्रोल पंप के पास इससे आइसक्रीम की मांग की। जिस पर अमित ने रास्ते में आइसक्रीम देने से मना कर दिया।
जिसके बाद कुछ आगे बुंदेला सरकार के पास इसकी बाइक के आगे उन्होंने आड़ी बाइक लगा दी। जिसके चलते मजबूरन इसे अपनी बाइक रोकनी पड़ी। इसके बाद उन्होंने उससे फिर आइसक्रीम मांगी। जो अमित ने उन्हें दे दी।
इसी बीच उन लड़कों ने अमित से यह कहते हुए मोबाइल ले लिया कि उन्हें घर पर बात करनी है और उनके मोबाइल में बैलेंस नहीं है। उक्त युवक मोबाइल लेकर बात करता हुआ आगे बढ़ गया।
जब अमित अपना मोबाइल लेने आगे बढ़ा तो दूसरा युवक जो इसकी बाइक के पास खड़ा था, ने उसकी बाइक से चाबी निकाल ली और फिर वे दोनों अज्ञात युवक इसकी बाइक की चाबी और मोबाइल सहित अपनी बाइक पर बैठकर बुंदेला सरकार तरफ भाग गए।