पति को चकमा देकर पत्नी को ले भागा बाइक सवार : सुनसान जगह ले जाकर किया दुष्कर्म, महिला पति के साथ थाने पहुंची

Datia news : दतिया। त्रियोदशी कार्यक्रम से लौट रहे पति-पत्नी को एक बाइक सवार ने गांव छोड़ने के बहाने अपनी गाड़ी पर बैठा लिया। लेकिन कुछ दूर चलने के बाद बाइक सवार ने पति को चकमा दिया कि बाइक में हवा कम है, इसलिए वह उतार जाएं।

पति जब उतर गया तो बाइक सवार बोला कि तुम्हारी पत्नी को घर छोड़कर आता हूं, फिर तुम्हें बैठाकर ले चलूंगा। पति भी उसकी बात मान गया। लेकिन बाइक सवार महिला को सुनसान जगह ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर डाला। इसके बाद वह मौके से भाग गया। घटना भांडेर थाना क्षेत्र की है।

घटना के बाद अगले दिन पीड़िता भांडेर थाने पहुंची और आरोपित युवक संजय परिहार निवासी वैदारी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कराया गया। आरोपित फिलहाल फरार है।

मामले के अनुसार दुष्कर्म पीड़िता 21 सितंबर को अपने पति के साथ समीपवर्ती गांव ततारपुर एक त्रयोदशी कार्यक्रम में शामिल होने गई थी। अगले दिन घर लौटने के दौरान रास्ते में आरोपित संजय अपनी बाइक से दोनों पति पत्नी को लेकर खिरियासाहब जा रहा था।

रास्ते में उसने टायर में कम हवा का हवाला देकर महिला के पति को यह कहते हुए नीचे उतार दिया कि मैं इन्हें घर छोड़ आता हूं, फिर तुम्हें ले चलूंगा।

जिसके बाद संजय पीड़िता को लेकर आगे बढ़ गया और एक सूनसान जगह पर उससे जबरन दुष्कर्म किया और फरार हो गया। पीड़िता किसी प्रकार रास्ते में पड़ने वाले एक मंदिर तक पहुंची।

करीब दो घंटे बाद जब उसका पति वहां से गुजरा तो उसने पति को रोककर घटित घटना की जानकारी दी। दुष्कर्म के दौरान उसके शरीर पर चोटें भी आई हैं। पुलिस ने महिला का मेडिकल कराया।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter