बाइक सवार बदमाश हथियारों सहित दबोचे : अवैध कट्टे और भारी मात्रा में राउंड बरामद, वारदात की फिराक में थे आरोपित

Datia news : दतिया। लोकसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस एक्शन मोड पर आ गई है। थाना क्षेत्रों में चेकिंग अभियान चलाए जाने से बदमाशों की धरपकड़ तेज हो गई है। भांडेर पुलिस ने भी अवैध कट्टे और आधा दर्जन से अधिक जिंदा राउंड लेकर जा रहे बाइक सवार बदमाश युवकों को पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि उक्त बदमाश वारदात की फिराक में थे। जिन्हें ऐनवक्त पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

भांडेर पुलिस टीम ने इलाका भ्रमण के दौरान बाइक सवार तीन युवकों को लहार रोड नर्सरी के सामने हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया। इनके कब्जे से अवैध तीन कट्टे व सात जिंदा राउंड बरामद किए गए। टीआई मोनिका मिश्रा ने बताया कि उक्त बदमाश वारदात करने की नियत से पंडोखर तरफ से भांडेर आ रहे थे।

मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने नर्सरी के पास पहुंचकर चैकिंग लगाई। तभी पंडोखर तरफ से भांडेर की ओर आती एक बजाज सीटी 100 बाइक क्रमांक एमपी32 एमएफ 5762 पर तीन व्यक्ति आ रहे थे।

Banner Ad

जिन्हें रोककर नाम पते पूछे गए। आरोपितों के नाम चंदन वंशकार निवासी कडूरा पंडोखर, हरीशचंद्र वंशकार एवं राहुल वंशकार निवासी लोधीपुरा इंदरगढ़ बताए गए हैं। जिनके कब्जे से 315बोर के देशी तीन कट्टे व सात राउंड बरामद हुए।

हथियार व बाइक की जप्त : अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए बदमाशों से पुलिस ने पूछतांछ भी की। बदमाशों से मिले कट्टे व राउंड सहित बाइक को भी पुलिस ने जप्त कर धारा 25 (1)ए आर्म्स एक्ट का मामला पंजीबद्ध कर कार्रवाई की है। इस धरपकड़ में टीआई डा.मोनिका मिश्रा, सउनि मलखान छावर, प्रआर नरेेंद्र सिंह यादव, आरक्षक दिलीप दोहरे की भूमिका रही।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter