बाइक सवार बदमाशों ने गांव में चलाई गोलियां : घर के बाहर बैठा युवक जान बचाकर भागा, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Datia news : दतिया। भाई के साथ हुई मारपीट का बदला लेने आए बाइक सवार आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने गांव में जमकर उत्पात मचाया। इस दौरान उन्होंने कट्टों से गोलियां दागी। जिससे आसपास के लोग दहशत में आ गए। घटना के बाद आरोपित भाग निकले।

रंजिश के चलते आधा दर्जन से अधिक लोगों ने ग्राम मुरगुवां में गुरुवार रात एक घर के सामने फायरिंग कर दी। गांव में गोलियों की आवाज सुनकर आसपास दहशत फैल गई।

घटना को लेकर पीड़ित पक्ष ने इंदरगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। जिसमेें चार अज्ञात और तीन आरोपित नामजद किए हैं। फायरिंग की यह घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसका वीडियो शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर भी प्रसारित होता रहा। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार मुरगुवां निवासी महेंद्र कमरिया पुत्र चंदन कमरिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि गुरुवार रात घर के बाहर बैठा था। तभी अनुरुद्धकमरिया, शिवम कमरिया निवासीगण कटापुर एवं अजय तोमर इंदरगढ़ सहित चार अन्य लोग वहां आ पहुंचे।

इस दौरान आरोपित अनुरुद्धकमरिया ने महेंद्र से कहाकि तुम्हारे लड़के ने हमारे भाई अरुण के साथ मारपीट की है। अब हम तुम्हें भी नहीं छोड़ेंगे। कहासुनी के दौरान उक्त लोगों ने कट्टे निकालकर हवाई फायरिंग शुरु कर दी। गोलीबारी के बीच महेंद्र ने घर के अंदर भागकर अपनी जान बचाई।

इसके बाद भी बदमाश नहीं माने और कट्टे से फायरिंग करते रहे। फायरिंग की यह घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। जिसके फुटेज पीड़ित ने पुलिस को सौंपे हैं।

घटना को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपितों की तलाश शुरु कर दी है। वहीं पुलिस भी यहां लगातार निगरानी कर रही है। साथ ही बदमाशों के ठिकानों पर दविश दी जा रही है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter