Datia News : दतिया। सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला से मंगलसूत्र छीन ले जाने की घटना सामने आई है। घटना सिविल लाइन क्षेत्र स्थित होटल रतन रायल के पास होना बताई गई है उक्त महिला परीक्षा देकर अपने घर लौट रही थी।
रास्ते में नकाबपोश बदमाशों ने महिला का पीछा कर उसके गले से मंगलसूत्र खींच लिया। घटना सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। फिलहाल पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के मुताबिक उनाव रोड निवासी महिला उमंत भगत गुरुवार को भोपाल से वर्ग-3 की परीक्षा देकर दतिया घर आ रही थी।
रास्ते मे झांसी बाइपास रोड बुंदेला कॉलोनी तिराहे पर स्थित होटल रतन रॉयल के समीप, बाइक पर सवार होकर पीछे से आए दो नकाबपोश बदमाशों ने महिला के गले से मंगलसूत्र खींच लिया और भाग निकले।
सिविल लाइन थाना प्रभारी भूमिका दुबे ने बताया कि महिला से मंगलसूत्र लूटने का मामला संज्ञान में आया है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।