बाइक सवार युवकों ने पेट्रोल पंप पर की अंधाधुंध फायरिंग : चार लोग घायल, नशे की हालत में थे हमलावर

Datia News : दतिया। नशे की हालत में पेट्रोल पंप पर पहुंचे बाइक सवार युवकों ने वहां जमकर फायरिंग की। जिससे पंप कर्मचारी सहित आसपास पेट्रोल भरवाने आए वाहन चालक भी घायल हो गए। पंप संचालक के मुताबिक युवक नशे की हालत में थे जो जबरन छोटी बोतल में 700 रुपये का पेट्रोल भरने की जिद कर रहे थे।

जब पंप कर्मचारी ने उनसे कहाकि कि इतनी छोटी बोतल में 700 रुपये की पेट्रोल कैसे आएगी तो यह सुनकर बाइक सवार युवक भड़क उठे और गाली गलौंज करने लगे। जब उन्हें रोका गया तो युवकों ने बंदूक से फायरिंग शुरू कर दी।

सेवढ़ा अनुभाग के थाना भगुवापुरा अंतर्गत दतिया सेवढ़ा स्टेट हाइवे रोड पर स्थित एसआर पेट्रोल पंप पर गुरुवार शाम की यह घटना घटित हुई। थाना प्रभारी सुभाष शर्मा ने बताया कि अतरेटा निवासी हत्या के मामले में जमानत पर चल रहे आरोपित गोलू बुंदेला अपने साथी बेरछा निवासी संजय चौहान के साथ पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने आया था।

जहां उन्होंने अपनी बाइक में पेट्रोल डलवाने के बाद नशे की हालत में दो लीटर की बोतल में 700 की पेट्रोल डालने के लिए पंप चालक से जिद की। जब पंप चालक ने कहाकि इतनी सी बोतल में 700 रुपये की पेट्रोल नहीं आएगी। इस पर बाइक सवार दोनों युवक पेट्रोल डलवाने के लिए उससे जबरदस्ती करने लगे।

इसी दौरान उनके द्वारा गाली गलौज भी की गई। जब पंप चालक ने रोका तो उन्होंने बंदूक निकाल कर फायर चालू कर दिए। लगभग चार राउंड फायर किए। इस दौरान पेट्रोल भरवा रहे लोगों के अलावा पंप चालक के पैर, सीने, पेट, गर्दन में छर्रे लगे। घटना में उमाशंकर राजपूत चीना, राघवेंद्र धाकड़, पूनम धाकड़ एवं पंप चालक रामवीर यादव घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सेवढ़ा लाया गया, जहां से डाक्टर ने उन्हें ग्वालियर के लिए रेफर कर दिया।

पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी भी आसपास के थाना प्रभारियों के साथ मौके पर पहुंचे। जहां मामले की छानबीन की गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter