दतिया में बर्ड फ्लू की दहशत, कर्णकुंज कालौनी में मृत मिले कौवे, लोगों में डर का माहौल

दतिया । बुधवार को दतिया के नई हाउसिंग बोर्ड कर्ण कुंज कालोनी में एक कौवे की मौत ने आसपास के लोगों में दहशत बढ़ा दी। कौवा मृत अवस्था में कालोनी में एक मकान के बाहर पेड़ के नीचे मरा पड़ा दिखाई दिया तो आसपास के लोगों ने प्रशासन एवं बेटनरी विभाग को इसकी तत्काल सूचना दी।

मृत अवस्था में डला मिला कौवा 

सूचना पर दोपहर में बेटनरी विभाग के डा. बीके श्रीवास्तव एवं डा. रमा गर्ग ने तत्काल रेपिड एक्सन टीम गठित की । जिसमें शामिल तीन सदस्यों को पीपीई किट पहनाकर पूरी टीम को घटनास्थल नई हाउसिंग बोर्ड कालोनी भेजा गया । बेटनरी विभाग की टीम ने कालोनी में मृत कौवे के शव को सावधानी पूर्वक अपने कब्जे में लिया। मौके पर पहुंची टीम ने कालोनी में अन्य जगह भी जांच पड़ताल की, लेकिन और कोई कौवा वहां मृत नहीं मिला । हालांकि सुबह शहर में इस बात की चर्चा थी कि कौवे एक से ज्यादा मरे है। बेटनरी टीम में आए डा. बीके श्रीवास्तव ने बताया कि इस कौवे के शव को भोपाल हाईसिक्योरिटी लैब में जांच के लिए भेजा जाएगा । जांच के बाद ही पता चलेगा कौवे की मौत कैसे हुई। बता दें कि पूरे मध्यप्रदेश में 170 कौवे की मौत बर्ड फ्लू से हो चुकी है एवँ 9 जिलों में अलर्ट जारी किया गया है आज ही मुख्यमंत्री ने आपात बैठक ली है एवँ कलेक्टर्स को बर्ड फ्लू से संबन्धित निर्देश दिए है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter