अजीबोगरीब : अस्पताल ने जारी किया मृत्यु प्रमाणपत्र, बाद में बिस्तर पर बैठा मिला मरीज

कोलकाता : कोरोना महामारी के दौर में बंगाल के नदिया जिले के अस्पताल में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। यहां के नेताजी सुभाष सेनेटोरियम कोविड अस्पताल ने शनिवार को एक कोरोना मरीज को मृत्यु प्रमाणपत्र जारी कर दिया। मगर जब शवदाह गृह के कर्मचारी अंतिम संस्कार करने लिए शव लेने अस्पताल पहुंचे तो वह अपने बिस्तर पर बैठा था।

स्वजन ने बताया कि व्यक्ति को पहले बुखार और सीने में दर्द के साथ रानाघाट उपमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया था। कोरोना पाजिटिव पाए जाने के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी। इसके बाद 12 मई को दूसरे अस्पताल में रेफर कर दिया गया था। तब से वहीं उसका इलाज चल रहा है। स्वजन ने बताया कि शुक्रवार को अस्पताल की ओर से जानकारी दी गई कि मरीज की मृत्यु हो गई है। शनिवार को परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र भी दिया गया।

उन्होंने बताया कि जब शवदाह गृह के कर्मचारी शव लेने अस्पताल के वार्ड में पहुंचे, तो उन्होंने मरीज को बिस्तर पर बैठा पाया। इस बारे में जिले के एक प्रशासकीय अधिकारी से पूछा तो उन्होंने इस मामले पर टिप्पणी करने से इन्कार कर दिया और कहा कि संबंधित चिकित्सा अधिकारी से जानकारी लेने के बाद ही वह कुछ कहने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही कहा कि उन्हें इस बारे में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है।

Banner Ad

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter