नई दिल्ली : कृषि कानूनों के खिलाफ भारत बंद के बीच ही भाजपा सांसद वरुण गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गन्ना किसानों को प्रति क्विंटल 50 रुपये बोनस देने की अपील की है। रविवार को प्रदेश सरकार की ओर से गन्ना की कीमत 25 रुपये प्रति क्विंटल बढ़ाए जाने के बाद ही वरुण ने तत्काल इसके लिए धन्यवाद तो जताया लेकिन इसे नाकाफी बताया।
उन्होंने पत्र में कहा कि इस बढ़ोतरी से किसानों को राहत नहीं मिलेगी। किसान कर्ज में डूब गए हैं। लिहाजा या तो कीमत 400 रुपये करें या फिर वह मुश्किल हो तो प्रति क्विंटल 50 रुपये बोनस की घोषणा करें।
एक पखवाड़े में वरुण का मुख्यमंत्री को यह दूसरा पत्र है। ट्विटर के जरिये अपने पत्र को सार्वजनिक करते हुए वरुण ने कहा कि उत्तर प्रदेश में किसान परेशान हैं। योगी सरकार ने कीमत बढ़ाकर सही दिशा में कदम बढ़ाया है लेकिन और किए जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र के किसानों ने गुहार लगाई है।
प्रदेश में 50 लाख परिवार गन्ना की खेती से जुड़े हैं। लाखों लोगों का रोजगार इससे जुड़ा है। पिछले चार वर्षों में खाद, बीज, कीटनाशक, बिजली, मजदूरी का खर्च बहुत बढ़ गया है। लेकिन पिछले चार सत्रों में गन्ने के रेट में मात्र 10 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि हुई है। लिहाजा इस पर विचार किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि वरुण लगभग एक पखवाड़ा पहले भी कीमत बढ़ाने के लिए न सिर्फ पत्र लिख चुके हैं, बल्कि किसान संगठनों की बैठक में भी जा चुके हैं। चुनाव मुहाने पर है और ऐसे में पार्टी के अंदर से ही उठ रही आवाज भाजपा की धड़कनें बढ़ा सकती हैं।