निकाय चुनाव के भाजपा उम्मीदवार घोषित : कहीं खुश तो कहीं गम, किसी के हाथ लगा ज्यादा तो किसी को मिला कम!

Datia News : दतिया। नगर पालिका दतिया एवं नगर परिषद भांडेर, सेवढ़ा एवं इंदरगढ़ के पार्षद पद के उम्मीदवारों की सूची बुधवार को भाजपा ने जारी कर दी। दतिया नगर पालिका के लिए 36 वार्डों में से 26 नामों की पहली सूची भाजपा ने जारी की। शेष बचे 10 वार्डों के उम्मीदवारों की सूची सहमति बनने के बाद शीघ्र जारी करने की बात भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने कही है। वहीं सेवढ़ा, इंदरगढ़ और भांडेर नगर परिषद् के भाजपा उम्मीदवारों की सूची भी फाइनल कर दी गई।

बुधवार को गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा एवं प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ अल्प प्रवास पर दतिया पहुंचे। जहां गृहमंत्री डा.मिश्रा निवास पर कार्यकर्ताओं व आमजन से वन टू वन चर्चा के बाद कोर ग्रुप की बैठक में शामिल होने पहुंचे। नगरीय निकाय चुनाव को लेकर शुरु हुई बैठक में प्रभारी मंत्री सुरेश धाकड़ भी मौजूद रहे।

भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओ से चर्चा के बाद उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई। जिसमें दतिया नगर पालिका चुनाव के लिए 26 प्रत्याशियों की घोषणा हुई। जबकि भांडेर एवं सेवढ़ा में सभी वार्डों के उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी गई।

अब नगर पालिका दतिया के शेष बचे 10 वार्ड उम्मीदवारों के साथ ही बडौनी के प्रत्याशियों की सूची आना बाकी है। इसकी घोषणा भी अाजकल में कर दिए जाने की बात कही गई है।

दतिया में इन्हें बनाया उम्मीदवार : दतिया नपा के जिन वार्डों में उम्मीदवारों की सूची जारी की गई हैं उनमें वार्ड क्रमांक 1 से राजकुमार कल्लू कुशवाह, वार्ड क्रमांक 2 से जितेंद्र अहिरवार, वार्ड क्रमांक 4 से माला टिलवानी, वार्ड क्रमांक 6 से दीपक सोनी,

वार्ड क्रमांक 7 प्रीती शुक्ला, वार्ड क्रमांक 8 ज्योति अमित दुबे, वार्ड क्रमांक 9 संदीप शर्मा, वार्ड क्रमांक 10 आरती यादव, वार्ड क्रमांक 11 सीमा उपाध्याय मुलु, वार्ड क्रमांक 13 अमर सिंह लोधी, वार्ड क्रमांक 14 आकाश दुबे, वार्ड क्रमांक 15 शजिदा तारिक

किलेदार, वार्ड क्रमांक 16 कुमकुम भट्ट, वार्ड क्रमांक 17 लक्ष्मीदेवी गुड्डी साहू, वार्ड क्रमांक 18 रामदेवी तिवारी कानू तिवारी, वार्ड क्रमांक 19 सीता जडिया (विकास जडिया), वार्ड क्रमांक 20 संतोष कटारे, वार्ड क्रमांक 22 सरमन कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 24

बृजेश यादव, वार्ड क्रमांक 25 शांती ढ़ेंगुला (प्रशांत), वार्ड क्रमांक 28 अनूप यादव, वार्ड क्रमांक 29 प्रेमादेवी (परशुराम अहिरवार), वार्ड क्रमांक 32 स्मृतीदेवी (सिल्लन साहू), वार्ड क्रमांक 33 सत्यम भगत, वार्ड क्रमांक 34 पूनम कुशवाहा (मानसिंह कुशवाह), वार्ड क्रमांक 35 गोविंद ज्ञानानी को भाजपा ने पार्षद पद का उम्मीदवार बनाया है।

सेवढ़ा की भी जारी हुई सूची : सेवढ़ा में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने वार्ड प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए। बुधवार को जारी हुई सूची में वार्ड क्रमांक 1 से रंजना शर्मा पत्नी सुनील शर्मा, वार्ड क्रमांक 2 से संगीता रमाशंकर नगरिया, वार्ड क्रमांक 3 से रामकुमार मन्नू लाल सेन, वार्ड क्रमांक 4 से बिटोली बलराम कुशवाहा, वार्ड क्रमांक 5 से आशा गोविंद नागिल,

वार्ड क्रमांक 6 से विनोद नागिल, वार्ड क्रमांक 7 से सरोज विनोद गुप्ता, वार्ड क्रमांक 8 से रीना धीरज महते, वार्ड क्रमांक 9 से राजेंद्र सिंह परिहार, वार्ड क्रमांक 10 से कलावती कोरी गोपाल कोरी, वार्ड क्रमांक 12 से लक्ष्मी सत्यनारायण परिहार, वार्ड नंबर 13 से भवानी शंकर मांझी, वार्ड क्रमांक 14 से करू सिंह यादव, वार्ड क्रमांक 15 से पिंकी यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

भांडेर में यह बने भाजपा उम्मीदवार : भांडेर में जारी सूची में वार्ड क्रमांक 1 टीकाराम यादव, वार्ड क्रमांक 2 संध्या त्रिपाठी, वार्ड क्रमांक 3 ममता अहिरवार, वार्ड क्रमांक 4 उमाशंकर वंशकार, वार्ड क्रमांक 5 संध्या रावत (राजू रावत), वार्ड क्रमांक 6 सुनीता राय (छोटे राय), वार्ड क्रमांक 7 रिंकी वर्मा, वार्ड क्रमांक 8 सुमन साहू, वार्ड क्रमांक 9 कविता साहू, वार्ड क्रमांक 10 महेशचंद्र

केवट, वार्ड क्रमांक 11 राकेश अठसेला, वार्ड क्रमांक 12 रामजीवन राय, वार्ड क्रमांक 13 अंजली सोनी, वार्ड क्रमांक 14 शकुनदेवी सेंगर, वार्ड क्रमांक 15 जीतेंद्र (बेटू) सेंगर शामिल रहेंगे।

इंदरगढ़ के घोषित भाजपा उम्मीदवारों की सूची

कांग्रेस में शुक्रवार तक घोषणा होने की उम्मीद : बुधवार को भाजपा प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी गई। लेकिन कांग्रेस में अभी भी उम्मीदवारों के नामों पर अंतिम मुहर लगाना बाकी है। इस संबंध में उम्मीदवारों से आवेदन ले लिए गए हैं। संभावना है कि आज और कल में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी जाए।

इधर भाजपा जिलाध्यक्ष ने सभी पार्टी प्रत्याशियों से संगठन का साथ लेकर प्रचार अभियान एवं जनसंपर्क को तेज करने को कहा है। साथ ही पार्टी के कार्यकर्ताओं से भी निष्ठा का परिचय देते हुए पार्टी प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करने की नसीहत दी गई है।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter