दतिया : भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा (रामजी) ने नवीन दायित्व मिलने के बाद भांडेर विधानसभा क्षेत्र के सिकरी, टौरी, भेतपुरा, बगदेई, विल्हौटी, सकतपुरा, लहार हवेली, सदका, मंगरौली और पुरा सहित कई गांवों का दौरा किया।
इस दौरान ग्रामीणों और युवा साथियों ने जोरदार स्वागत किया। शर्मा ने गांव-गांव जाकर जनता से आशीर्वाद प्राप्त किया और कहा कि जनसेवा ही उनका प्रमुख लक्ष्य रहेगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र के हर गांव तक विकास की रोशनी पहुंचाई जाएगी।
वरिष्ठ कार्यकर्ताओं और संगठन पदाधिकारियों से हुई मुलाकात : दौरे के दौरान रामकुमार शर्मा (रामजी) ने भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से भेंट कर संगठन की गतिविधियों और विकास कार्यों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि भाजपा की मुख्यधारा से जुड़े प्रत्येक कार्यकर्ता संगठन की ताकत हैं, जिनके सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास संभव है।
इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष रामकिंकर गुर्जर, भाजपा वरिष्ठ नेता मोहर सिंह गुर्जर, टौरी-भेतपुरा सरपंच अरविंद परिहार, विल्हौटी सरपंच जगजोत सिंह और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ग्रामीण समस्याओं के समाधान हेतु तत्परता : शर्मा ने अपने दौरे के दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और तुरंत संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर उनके निराकरण का आग्रह किया । उन्होंने कहा कि जनता की हर समस्या को प्राथमिकता से हल किया जाएगा ताकि क्षेत्र के विकास में कोई बाधा न आए।
जनसेवा का समर्पित संकल्प : दौरे के समापन पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा (रामजी) ने कहा कि उनका उद्देश्य भांडेर विधानसभा को विकास और जनसंपर्क के नए आयामों तक पहुंचाना है। जनता के सहयोग और संगठन की प्रतिबद्धता से क्षेत्र में समान विकास और जनकल्याण की दिशा में ठोस कदम उठाए जाएंगे।


