BJP नेता ओपी चौधरी कोरोना संक्रमित, छत्तीसगढ़ में 7.75% हुई पॉजिटिविटी रेट, 4120 नए केस, 4 की मौत

रायपुर : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस से 4120 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में सोमवार तक कोविड-19 की चपेट में आने वालों की कुल संख्या 10,27,433 हो गई है।आम जनता, कर्मचारी-अधिकारी समेत बड़ी संख्या में जन प्रतिनिधि भी कोरोना पॉजिटिव पाए जा रहे हैं.

साल 2018 में आईएएस की नौकरी छोड़कर बीजेपी नेता बने ओपी चौधरी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं. इनके अलावा अहिवार विधानसभा के पूर्व विधायक सांवलाराम डाहरे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. दोनों के कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि सोमवार को हुई. प्रदेश में 2 मंत्री, करीब 10 विधायक, 1 महापौर समेत 25 से अधिक जन प्रतिनिधि कोरोना पॉजिटव हैं.

राज्य में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने सोमवार को बताया कि आज 136 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई है, वहीं 222 लोगों ने घर में पृथक-वास की अवधि पूरी की। राज्य में सोमवार को चार मरीजों की मृत्यु हुई है।

अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण के 4120 नए मामलों में रायपुर से 1185, दुर्ग से 479, राजनांदगांव से 237, बालोद से 38, बेमेतरा से 10, कबीरधाम से नौ, धमतरी से 20, बलौदाबाजार से 49, महासमुंद से 33, गरियाबंद से 15, बिलासपुर से 459, रायगढ़ से 342, कोरबा से 426, जांजगीर-चांपा से 207,

मुंगेली से 15, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 18, सरगुजा से 79, कोरिया से 67, सूरजपुर से 40, बलरामपुर से 21, जशपुर से 162, बस्तर से 54, कोंडागांव से 12, दंतेवाड़ा से 29, सुकमा से 28, कांकेर से 38, नारायणपुर से 11 और बीजापुर से 37 मामले हैं। राज्य में 19222 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य में संक्रमण से 13,619 लोगों की मौत हुई है।

Written & Source By : P.T.I

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter