भाजपा विधायक ने कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल : बोले पुलिस हर बात का क्लू मांगती है, क्या हम मुखबिर हैं?

Datia news : दतिया। दतिया जिले में जुआ, सट्टा और रेत के कारोबार के कारण कानून व्यवस्था बिगड़ने लगी है। जिसके चलते लूट और चोरी के अपराध घटित हो रहे हैं। जब ऐसे मामलों की शिकायत पुलिस के जिले के मुखिया से की जाती है तो वह क्लू मांगते हैं। हम जानकारी दे सकते हैं, कोई मुखबिर नहीं है कि क्लू दें। यह स्पष्ट बात सेवढ़ा से भाजपा विधायक प्रदीप अग्रवाल ने कड़े तेबर दिखाते हुए कही है।

विधायक ने सेवढ़ा व इंदरगढ़ क्षेत्र में हुई चोरियों का भी खुलासा न कर पाने पर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिए निशान लगाए। उन्होंने कहाकि रेत का अवैध कारोबार तो जैसे बिजनेस बन गया है।

इस पर कोई रोकटोक नहीं हो रही। यह समस्या इतनी बढ़ गई है कि दो बार पुलिस अधीक्षक को भी मौखिक रुप से शिकायत की जा चुकी है। लेकिन अब तक कार्रवाई नहीं हुई। अगर सुधार नहीं हुआ तो मुझे खुद सड़क पर उतरकर शासन-प्रशासन से संघर्ष करना पड़ेगा।

इस संबंध में विधायक के बयान संबंधी वीडियाे शुक्रवार को इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होता रहा। जिसमें विधायक अग्रवाल कहते नजर आ रहे हैं जिले में लूट और चोरी की वारदात आए दिन हो रही हैं।

जिले में जमकर जुआ और सट्टा व मादक पदार्थों का काम भी धड़ल्ले से चल रहा है। रेत का अवैध कारोबार भी जोरों पर है। एसपी को व्यक्तिगत रुप से शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई।

दतिया की स्थिति से मुख्यमंत्री से मिल कर अवगत कराऊंगा। कानून व्यवस्था में सुधार न होने पर खुद भी सड़क पर उतरने से परहेज नहीं करुंगा।

खाद की समस्या पर जताई नाराजगी : उन्होंने किसानों को खाद की समस्या को लेकर भी कृषि अधिकारी से नाराजगी जताई। विधायक को किसानों की ओर खाद नहीं मिलने की शिकायत की गई थी। जिसके बाद उन्होंने किसानों की इस समस्या को लेकर संबंधितों से भी बात की।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter