भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया डा.विवेक मिश्रा का जन्मदिन : बडौनी में गृहमंत्री ने बांटी मिठाई, संगठन की मजबूती का लिया गया संकल्प

Datia News : दतिया। भाजपा युवा नेता डा.विवेक मिश्रा के जन्मदिन पर रविवार को शहर सहित ग्रामीण अंचल में आयोजन हुए। इस दौरान रविवार को भाजपा पदाधिकारियाें और जनप्रतिनिधियाें ने बडौनी में मिठाई वितरण कर भाजपा युवा नेता डा.विवेक मिश्रा जन्मदिन धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने आमजन को मिठाई वितरण की।

इस मौके पर मौजूद पदाधिकारियों ने कहाकि भाजपा नेता डा.विवेक मिश्रा के मार्गदर्शन में बड़ौनी में नगरीय निकाय चुनाव में सभी 15 वार्डों पर पार्टी ने ऐतिहासिक जीत दर्ज कर पूरे मप्र में इतिहास बनाया है। इसे लेकर सभी पार्टीजन उत्साहित हैं। इस दौरान सभी कार्यकर्ताओं ने पार्टी को मजबूत बनाने का संकल्प भी लिया। वहीं दतिया में पार्टी कार्यकर्ताओं ने मूकबधिर बच्चों को भोज भी कराया।

Banner Ad

इस अवसर पर जिला मंत्री अतुल भूरे चौधरी, नपाध्यक्ष प्रतिनिधि प्रशांत ढेंगुला, नपा उपाध्यक्ष प्रतिनिधि योगेश सक्सेना, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश अहिरवार, नपं उपाध्यक्ष वनमाली कुशवाह, वार्ड पार्षद समाजसेवी मुकेश बेडर, मंडल अध्यक्ष प्रवीण पाठक, किरण गुप्ता, सोनू इटोरिया, शिवा राजा, गौरव गुप्ता, गोलू राजा, वीरसिंह कमरिया, बल्लन वैद्य, सीताराम गुप्ता, आकाश चौबे, जगदीश रावत, पुष्पेंद्र रावत सहित काफी संख्या में भाजपा और युवा मोर्चा कार्यकर्ता, पदाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे।

गृहमंत्री सोमवार को करेंगे जेल भवन का भूमिपूजन : गृहमंत्री डा.नरोत्तम मिश्रा आज 5 दिसंबर को जिले के प्रवास पर रहते हुए विभिन्न कार्यक्रमाें में सम्मिलित हाेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृहमंत्री 5 दिसंबर को सुबह 10 बजे दतिया निवास पर आमजन से भेंट करेंगे। 11 बजे भांडेर रोड दतिया में 41 करोड़ की लागत से बनने वाले जेल भवन का भूमिपूजन करेंगे।

अपरान्ह 3 बजे देहात थाने के सामने यादव धर्मशाला दतिया में आयोजित भागवत कथा के साप्ताहिक कार्यक्रम में भाग लेंगे। अपरांह 3.30 बजे उदगवां में आयोजित निर्माण श्रमिक के पंजीयन कार्ड वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे।

अल्पसंख्यक समाज को शासन द्वारा चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र हितग्राहियाें को जरुर मिलेगा, लेकिन इसमें सभी को पूरा सहयोग कर आगे आना होगा। यह बात गृहमंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने रविवार को दतिया राजघाट निवास पर अल्प संख्यक समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कही। उन्हाेंने अपने संबोधन में कहाकि दतिया के चहुंमुखी विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

गृहमंत्री ने कहाकि अल्प संख्यक समाज के किसी भी सदस्य को कोई समस्या एवं परेशानी हो तो तत्काल मुझे बताएं। गृहमंत्री ने जानकारी देते हुए बताया कि दतिया जिला कई योजनाओं एवं विकास कार्यो में सबसे आगे चल रहा है। इसका लाभ दतिया वासियों को मिलेगा।

इसके बाद गृहमंत्री डा.मिश्रा दतिया में नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में भी शामिल हुए। इस दौरान जनपद, जिला पंचायत सदस्यों और सरपंचों को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष इंदिरा धीरु दांगी, उपाध्यक्ष प्रतिनिधि संतोष लश्करी, जनपद अध्यक्ष कांति बृजेश यादव सहित सेवढ़ा और भांडेर के जनपद अध्यक्ष और सरपंच शामिल हुए।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter