Datia news : दतिया। आर्मी रेंज में युवक का शव पड़ा मिलने से आसपास सनसनी फैल गई। युवक की धारदार हथियार से हत्या की गई थी। पुलिस को जब इसकी सूचना मिली तो मौके पर पहुंची। जहां शव की शिनाख्त की गई। मृतक के सिर, माथे सहित शरीर के अन्य हिस्सों में धारदार चीज से चोट के निशान मिले हैं। अज्ञात लोगों के विरुद्ध बसई पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।
वहीं मामला पिछोर थाना क्षेत्र की सीमा में हाेने के कारण मौके पर पिछोर पुलिस बल भी पहुंचा। जहां मामले की छानबीन की गई। इधर दतिया से भी पुलिस अधिकारी बसई के नयाखेड़ पहुंचे। उन्होंने भी अपने स्तर पर जांच पड़ताल करवाई।
शव की शिनाख्त नयाखेड़ा निवासी अनिल पुत्र कमल सिंह राजपूत के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बसई थाना प्रभारी सच्चिदानंद शर्मा ने बताया कि शव पर धारदार हथियारों के निशान मिले हैं। जिससे मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है। इस संबंध में पुलिस छानबीन कर रही है।
एसपी व एएसपी मौके पर पहुंचे : वहीं शव पिछोर थाना सीमा क्षेत्र के बीच आर्मी रेंज से बरामद होने के कारण घटना की सूचना पिछोर पुलिस को दी गई। जिसके बाद मौके पर आर्मी के जवान और पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा भी पहुंचे। दतिया से एसपी प्रदीप शर्मा, एएसपी सुनील शिवहरे एवं एसडीओपी दीपक नायक भी मौके पर पहुंचे। जहां पुलिस ने मौके पर छानबीन कर आसपास पूछतांछ भी की। एफएसएल टीम ने मौके से आवश्यक सुराग जुटाएं। जिसके बाद शव को पीएम के लिए भिजवाया गया।
एसडीओपी दीपक नायक ने बताया कि घटना के संबंध में मृतक के पिता कमल सिंह की ओर से रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जिस पर बसई पुलिस ने शून्य पर हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।
चूंकि मामला पिछोर थाना क्षेत्र सीमा में घटित होने के कारण आगे की कार्रवाई के लिए पिछोर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। बताया जाता है कि मृतक के पिता ने दो लोगों पर हत्या का संदेह व्यक्त किया है। जिनसे पुलिस पूछतांछ कर रही है। जल्दी आरोपितों को राउंडअप कर लिए जाने की संभावना पुलिस ने जताई है।