बॉलीवुड सिंगर अंकित की आवाज ने युवाओं को बनाया दिवाना : आशिकी-2 के गीतों ने फाग महोत्सव में मचाई धूम, शनिवार को ममता शर्मा देंगी प्रस्तुति

Datia News : दतिया। फाग महोत्सव की रंगारंग धूमधाम का शुक्रवार शाम स्टेडियम में शुभांरभ हुआ। शुभारंभ अवसर पर भाजपा युवा नेता डा.सुकर्ण मिश्रा ने विधिवत दीप प्रज्जवलित किया। इसके बाद आयोजन की शुरूआत हुई। पहले दिन बालीबुड सिंगर आशिकी-2 फेम अंकित तिवारी ने अपने म्युजिकल ग्रुप के साथ शानदार प्रस्तुति दी।

उन्होंने मंच पर आते ही सबसे पहले मां पीतांबरा का स्मरण किया। इसके बाद दर्शकों ने गाने की इजाजत मांगी। शानदारों गानों की श्रृंखला में अंकित ने दर्शकों के पसंदीदा गीतों की सुमधुर प्रस्तुति दी। जिसे स्टेडियम में मौजूद युवाओं ने खूब पसंद किया। आशिकी-2 के गीतों पर तो युवा झूम उठे। इन गीतों पर स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

Banner Ad

मंच पर दतिया के वरिष्ठजन हुए सम्मानित : महोत्सव के दौरान युवा नेता डा.सुकर्ण मिश्रा एवं डा.विवेक मिश्रा ने शहर के वरिष्ठजन, कवि एवं साहित्यकारों को स्मृति चिंह भेंटकर सम्मानित किया। इस मौके पर कलेक्टर संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड सहित समितियों के पदाधिकारीगण भी मौजूद रहे।

स्टेडियम ग्राउंड प्रभारी समाजसेवी डा.राजू त्यागी कार्यक्रम के दौरान बैठक व्यवस्था पूरी मेहनत के साथ संभालते रहे। वहीं अन्य समिति पदाधिकारियों ने मंच व्यवस्था बनाए रखी।

शनिवार ममता शर्मा मचाएंगी गीतों की धूम : फाग महोत्सव के दूसरे दिन 11 मार्च को दबंग फिल्म सीरिज के हिट गीत ‘फेविकोल से’ और मुन्नी बदनाम हुई काे गाने वाली फिल्मी गायिका ममता शर्मा बालीवुड नाइट होगी।

ममता शर्मा हिंदी फिल्मों की एक प्रसिद्ध गायिका है। उनके गाने बॉलीवुड में काफी हिट हुए हैं। उन्होंने “मुन्नी बदनाम हुई”, “फेविकोल से”, “टिंकू जिया”, “अनारकली डिस्को चली” जैसे कई गानों को आवाज़ दी है। शनिवार रात फाग महोत्सव में उनके गीतों की धूम मचेगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter