वैन लाइब्रेरी के जरिए जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचते हैं किताब
वैन लाइब्रेरी के जरिए जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचते हैं किताब

एजुकेशन. रविवार को अपने कार्यक्रम मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का प्रयास कर रहे हरियाणा के संदीप कुमार की तारीफ की सराहना की। जरूरतमंद बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने की अपनी इस पहल में संदीप खाली हो चुके पेन तक को फेंकने की बजाय उसी खाली पेन में रिफिल डालकर गरीब बच्चों तक पहुंचते हैं। इतना ही नहीं वह एक फोन पर किताबें और स्टेशनरी का सामान मुफ्त में अपने घर तक पहुंचाते हैं।

अपने जोश और जज्बे की बदौलत संदीप कुमार लगभग तीन साल से 20 हजार बच्चों का भविष्य बना रहे हैं। उनके इस काम से प्रभावित होकर अधिकारी, शिक्षक, वकील आदि पेशों के 200 स्वयंसेवक भी उनसे जुड़कर इसमें मदद कर रहे हैं।

सरकारी स्कूलों को देखने के लिए उत्सुकता मिली

Banner Ad

हरियाणा के भिवानी के रहने वाले संदीप कुमार ने इंटर तक की पढ़ाई करने के बाद जेबीटी का प्रशिक्षण लिया। इस दौरान हरियाणा के कई सरकारी स्कूलों को देख उनका मन बहुत दुखी हुआ। सरकारी योजनाएं गरीब बच्चों तक नहीं पहुंचने की वजह से वह किताबें, पेन- पेंसिल से वंचित थे। यह सब देख वे ठान लिया कि अब वह समाजसेवा की ओर कदम बढ़ाएंगे। इसके लिए जेबीटी की ट्रेनिंग पूरी करने के बाद वह जनवरी 2016 से ‘ओपन आई फाउंडेशन’ नामक संस्था के माध्यम से गरीब बच्चों की मदद के लिए इकट्ठा हुई। धीरे-धीरे लोगों से किताबें मुफ्त में लेने के बाद वह कुछ स्कूलों में जाकर कैंप लगाने लगे। फिर वैन को लाइब्रेरी मेकर स्कूल तक चले गए। उनकी इस पहल का अब तक पहले से ग्रेजुएशन तक लगभग 20 हजार स्टूडेंट्स फायदा ले चुके हैं।

सोशल मीडिया की ली मदद

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनकी पहल को लोगों तक पहुंचाने के लिए संदीप ने सोशल मीडिया पर अपना नंबर व्यक्तिगत किया। साथ ही संदेश दिया कि कोई भी जो किताबें दान करना चाहते हैं, उन्हें बताएं कि वह आयांगे, ताकि वह गरीब बच्चों तक पहुंच सके। वह घर में पेन की रिफिल खत्म होने पर वह उस पेन में वह रिफिल डालकर जरूरतमंदों तक पहुंच जाए। इसी तरह कैंडी भी एकत्रित करते हैं। इसके अलावा कॉपी के आधे पेज खाली हैं तो उसी कॉपी को नए द्वारा बच्चों तक पहुंचते हैं।

राज्य प्रशासन ने ‘मदद’ की अपील की

समाजसेवा यह काम करते हुए संदीप ने कंसलटेंसी और ई-कॉमर्स का भी काम किया। इसके माध्यम से मिली कली का 60 प्रति भाग गरीब बच्चों की इसी सेवा में लगाते हैं। इस क्रम में उन्होंने खुड्डा लहौरा में एक कार्यालय और पुस्तकालय भी बनाया है, जिसका किराया 13 हजार रुपये है। इस राशि को चुकाना आसान नहीं है, लेकिन संदीप कहते हैं कि आखिरी दम तक इस काम को जारी रखेंगे। इसके लिए उन्होंने चंडीगढ़ प्रशासन से लाइब्रेरी के लिए जगह मुहैया करवाने की भी अपील का है, ताकि ज्यादा बच्चों को इसका फायदा मिल सके।

महिलाओं और दिव्यांगों की भी मदद कर रही हैं

संदीप कुमार की समाजसेवा सिर्फ शिक्षा तक ही सीमित नहीं है। वह गरीब महिलाओं के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए उन्हें सैनेटरी पैड भी मुहैया करवा रहे हैं। वह धनास की कच्ची कालोनी, पुलिस कालोनी, नयागांव की माली कालोनी, मोहाली की दसपुर, मुल्लापुर आदि कालोनियों की महिलाओं को यह सुविधा मुफ्त में दे रही हैं। साथ ही लॉकडाउन के समय संदीप ने दिव्यांग स्टूडेंट्स की समस्या को समझते हुए पुस्तकों का रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया। वह अब तक ग्रेजुएशन की 40 किताबों की रिकॉर्ड हैं।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter