दतिया सहित 6 जिलों में शुरू होंगी 14 बैंकों की शाखाएं व एटीएम, केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने की घोषणा, कहा ग्राहक भगवान है बैंकर्स उसे सम्मान दें

Datia News : दतिया। बुंदेलखंड क्षेत्र के दतिया सहित 6 जिलों में 31 मार्च तक 14 विभिन्न बैंक शाखाएं एवं एटीएम शुरू किए जाएंगे। यह बात केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री डा.भागवत किशनराव कराड ने बुधवार को दतिया के न्यू कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में बैंकर्स की आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए कही।

बैठक में प्रमुख सचिव अमित मीणा, एसएलवीसी के जीएम एसडी महुकर, कलेक्टर संजय कुमार, पंजाब नेशनल बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक नवनीत शर्मा, सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक अमरीत सिंह सहित अग्रणी जिला बैंक प्रबंधक वीरेंद्र पाल सिंह सहित विभिन्न बैंकांे के क्षेत्रीय एवं जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।

केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री ने कहाकि बुंदेलखंड क्षेत्र में बैंकिग सेवाओं का विस्तार कर आम जनता तक बैंकों की सेवाएं पहुंचाना है। उन्होंने बैंकर्स को निर्देश दिए कि दिसम्बर के प्रथम सप्ताह में विशेष अभियान संचालित कर प्रत्येक बैंक शाखा स्तर पर प्रधानमंत्री जनधन योजना के खाते खोलने के साथ प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना से भी आम जनता को जोड़े।

Banner Ad

देश में केशलेश को बढ़ावा देने के लिए प्रत्येक बैंक में 100 डिजीटल ट्रांजेक्शन के खाते खोलें। उन्होंने कहा कि बैकिंग सेवाओं एवं सुविधाओं का लाभ दिलाने के लिए लोगों को फायनेंस लिट्रेसी (वित्तीय साक्षरता) शिविर आयोजित किए जाए।

नावार्ड के माध्यम से प्रचार वाहन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में लोगोें को वित्तीय साक्षरता की भी जानकारी दी जाए। वित्त राज्यमंत्री ने कहा कि बैंकर्स के लिए प्रत्येक ग्राहक भगवान के रूप में है बैंक में आने पर हम उसे पूरा मान-सम्मान दें और इसी उद्देश्य को ध्यान में रखकर बैंकर्स कार्य करें।

उन्होंने बैंकर्स को (सीडी रेशो) क्रेडिट डिपोजिट बढ़ाने पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश देते हुए कहाकि इसके लिए लोगों तक बैंकिग सेवाएं पहुंचाए।

बैठक के शुरू में एसएलबीसी के महुकर ने पावर प्रजेंटेशन के माध्यम से प्रदेश में बैंकिंग सेवाओं की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं के तहत लाभान्वित किए जा रहे हितग्राहियों की जानकारी दी। उन्होंने क्रेडिट आऊटरिच कार्यक्रम के तहत् आयोजित शिविरों के बारे में अवगत कराया।

कलेक्टर संजय कुमार ने बताया कि बैंकिंग सेवाओं की अधिक से अधिक जानकारी आमजनता को हो इसके लिए कॉमन सर्विस सेंटर बनाया जाए। जिसमें शिक्षित बेरोजगारों सहित आमजन उद्योग व्यवसाय शुरू करने के लिए बैकों से मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सके।

वित्त राज्यमंत्री ने बैठक में किसान क्रेडिट कार्ड, आत्म निर्भर भारत योजना, प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना और मुख्यमंत्री ग्रामीण पथ विक्रेता आदि योजनाओं की भी समीक्षा की।

बैठक के अंत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक रविंद्र त्रिपाठी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

इससे पूर्व दतिया पहुंचने पर केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री डाॅ. कराड़ ने श्री पीताम्बरा पीठ पहुंचकर की पूजा अर्चना। दतिया आगमन पर केन्द्रीय राज्यमंत्री का भाजपा कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया।

 

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter