Datia news : दतिया। आपसी रंजिश के चलते बहनोई अपने साले की शराब पार्टी के बाद गुस्से में कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। इसके बाद उसने अपने बेटों के साथ मिलकर शव को नहर में फैंक दिया और भाग निकला।
पैसे देने के बहाने घर बुलाकर बहनाेई ने अपने ही साले की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। घटना की खबर मृतक के साथ गए चचेरे भाई ने घर लौटकर अपने स्वजन को दी।

जिसके बाद माैके पर पहुंची गोराघाट पुलिस ने नहर से शव बरामद कर मामले की जांच शुरु की। घटना सोमवार रात की बताई जाती है। इस संबंध में आरोपितों के बारे में पुलिस स्पष्ट रुप से खुलासा नहीं कर सकी है।

वहीं घटना के संबंध में मृतक के चचेरे भाई पवन कंजर ने पुलिस को बताया कि इंदरगढ़ में भांडेर रोड स्थित कंजर डेरा निवासी सुरेंद्र कंजर को उसके बहनाेई दिलीप कंजर ने पचास हजार रुपये देने के बहाने अपने गांव गढ़ी बुलाया था।
सुरेंद्र को रुपयों की जरुरत भी थी। इसलिए पवन और सुरेंद्र रविवार को बाइक पर सवार होकर गढ़ी पहुंच गए। जहां दिलीप कंजर और सुरेश कंजर ने सुरेंद्र और पवन के साथ शराब पार्टी की।
इस दौरान कुछ कहासुनी के बाद दिलीप ने अपने चार बेटों के साथ मिलकर सुरेंद्र पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। पवन जब बचाने दौड़ा तो आरोपितों ने उसे पकड़ लिया। कुल्हाड़ी के बार से सुरेंद्र ने दमतोड़दिया। जिसके बाद आरोपित उसका शव नहर में फैंककर भाग निकले।
पवन के मुताबिक आरोपित उसे भी धमकी देकर गए कि अगर किसी को यह बात कही तो उसकी भी जान ले लेंगे। इसके बाद अपने डेरे पर लौटकर पवन ने यह बात सुरेंद्र के स्वजन को बताई। घटना की सूचना पर गोराघाट पुलिस ने ग्राम गढ़ी पहुंचकर नहर से शव बरामद किया।
पुलिस ने घटना को लेकर मंगलवार को कुछ जगह दविश भी दी। पुलिस के मुताबिक घटना के बारे में पवन भी अपने बयान बार-बार बदल रहा है, जिसके चलते कई तरह की आशंकाएं बढ़ गई हैं।
कुछ दिन पहले ही जेल से आया था बाहर : बताया जाता है कि मृतक सुरेंद्र कंजर ने वर्ष 2023 में विवाद के दौरान अपने ही बड़े भाई की चाकू मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में सुरेंद्र पिछले दो साल से जेल में था। जो कुछ दिन पहले ही छूटकर आया था। फिलहाल पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।