‘अनुपमा’: रुपाली गांगुली ने इस ट्रेंड पर किया जमकर डांस, फैंस बोले- ‘पूरी क्यूटनेस की दुकान लेकर आ गई’, देखें वीडियो

टीवी शो ‘अनुपमा’ में अपने अभिनय से दर्शकों के दिलों में राज कर रही एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को उनकी भूमिका के लिए फैंस से बेहद सराहना मिलती है। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस से जुड़ी रहती है। रूपाली ने इंस्टाग्राम पर अपना कमाल का रील वीडियो शेयर किया है।

रूपाली न शेयर किया डांस वीडियो
रील वीडियो में रूपाली गांगुली को ट्रेंडिंग सजनिया ट्रैक पर बीच डांस करते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में रूपाली बेज रंग की पैंट के साथ सफेद रंग का लूज टॉप पहने नजर आ रही हैं। वीडियो में उनकी क्यूटनेस ने फैंस को उनका दीवाना बना रही है। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर सभी का ध्यान खींच रहा है।

फैंस बोले क्यूटनेस की दुकान
रूपाली गांगुली ने वीडियो के में लिखा, ‘इस ट्रेंडिंग सॉन्ग पर कुछ बीच टाइम मैडनेस, मजा आ गया’। फैंस वीडियो में रूपाली की तारीफ करते हुए थक नहीं रहे हैं। एक फैन ने लिखा कि रूपाली मेरी क्वीन पूरी क्यूटनेस की दुकान लेकर आ गई हैं। कमेंट सेक्शन में कई लोग उनके डांस की तारीफ करते हुए भी नजर आएं।

Banner Ad

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly) 

पाखी पर भड़की लीला
शो की बात करे तो पाखी और आदिक का सच सबके सामने आ गया है। लेटेस्ट एपिसोड में पाखी खुद के अडल्ट होने के बारे में बताकर अपना बचाव करती है।

वह आदिक का हाथ पकड़ती है और अपने प्यार का इजहार करती है। पाखी कहती है कि वह आदिक से शादी करेगी। जबकि अनुपमा उसको करारा जवाब देते हुए उसकी क्लास लगाती है। लीला भी पाखी पर भड़कती है लेकिन अनुपमा उसे संभालती है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter