किसानों की मांग को बाजिव ठहराया मायावती ने, कहा किसानों की बजाए आतंकियों को रोके सरकार

लखनऊ । यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में एक बार फिर अपनी आवाज बुलंद की है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने बुधवार को ट्वीट कर कहाकि कानूनों को वापस लेने की किसानों की मांग बिल्कुल वाजिब है। इसके अलावा उन्होंने दिल्ली के बॉर्डर को बंद किए जाने पर केंद्र सरकार की आलोचना भी की है।

मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि ‘तीन कृषि कानूनों की वापसी की वाजिब मांग को लेकर, खासकर दिल्ली की सीमाओं पर आंदोलित किसानों के प्रति सरकार के रवैये के कारण संसद के बजट सत्र में भी जरूरी कामकाज और जनहित के खास मुद्दे पहले दिन से ही काफी प्रभावित हो रहे हैं। केंद्र, किसानों की मांग पूरी कर स्थिति सामान्य करे।’

 

उप्र की पूर्व मुख्यमंत्री ने एक अन्य ट्वीट में लिखा कि ‘इसके साथ ही, लाखों आंदोलित किसान परिवारों में दहशत फैलाने के लिए दिल्ली की सीमाओं पर जो कंटीले तार और कीलों आदि लगाकर जबरदस्त बैरिकेडिंग की गई है, वह उचित नहीं है। केंद्र सरकार यदि किसानों के बजाए सीमाओं पर आतंकियों को रोकने के लिए ऐसी कार्रवाई करती तो बेहतर होगा।’

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter