खरगोन रामनवमी हिंसा : ऐक्शन मोड में शिवराज, आरोपियों के घरों पर चला बुलडोजर, नौकरी भी छिनी
mukhyamantri udyam kranti yojana mp registration,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना पंजीकरण,mukhyamantri udyam kranti yojana in hindi,mukhyamantri udyam kranti yojana mp apply form,mukhyamantri udyam kranti yojana eligibility,mukhyamantri udyam kranti yojana important document,mukhyamantri udyam kranti yojana aim,mukhyamantri udyam kranti yojana terms and condition,मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के दस्तावेज

भोपाल : मध्य प्रदेश   के खरगोन में रविवार को रामनवमी के मौक पर हुई हिंसा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान  ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, “खरगोन की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. दंगाइयों को बख्शा नहीं जाएगा. कड़ी कार्रवाई की जाएगी. उन्हें न केवल जेल भेजा जाएगा, बल्कि सार्वजनिक और निजी संपत्ति को हुए नुकसान की वसूली भी की जाएगी. इसके लिए क्लेम ट्रिब्यूनल का गठन हम कर रहे हैं.”

 रामनवमी के मौके पर हुई हिंसा के बाद राज्य की शिवराज सिंह चौहान एक्शन मोड में आ गई है। सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है। शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा गया है।

रविवार को हुए दंगे के बाद सोमवार को दंगाईयों के मकानों को तोड़ने की कार्रवाई शुरू हुई है। शहर के संवेदनशील छोटी मोहन टाकीज क्षेत्र में भारी पुलिस फोर्स की मौजूदगी में मकानों को तोड़ा जा रहा है। उल्लेखनीय है कि रविवार को रामनवमीं पर शोभायात्रा निकालने के दौरान सम्प्रदायिक विवाद हो गया था। जिसमे दंगाईयो ने पथराव, आगजनी की घटना की थी। रात 3 बजे तक अलग-अलग हिस्सों में आगजनी हुई थी। साथ ही गोली लगने से खरगोन एसपी सिद्धार्थ चौधरी और 10 पुलिस कर्मी घायल हुए थे।
प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं- सीएम
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर दंगाइयों के लिए कोई स्थान नहीं है. दंगाई चिह्नित कर लिए गए हैं. मध्य प्रदेश में हमने लोक एवं निजी संपत्ति नुकसान की वसूली का अधिनियम पास किया है. क्लेम टिब्यूनल का गठन हम कर रहे हैं. नुकसान का आकलन कर वसूली भी करेंगे और कठोरतम दंड देंगे

77 लोगों की हुई गिरफ्तारी
आपको बता दें कि खरगोन हिंसा मामले में अभी तक 77 लोगों की गिरफ्तारी हुई है. प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर कैंप कर रहे हैं. इससे पहले श्रीराम शोभायात्रा पर रविवार शाम को तालाब चौक के पास पथराव होने के बाद हिंसा भड़क गई थी. इस दौरान उपद्रवियों ने 30 से ज्यादा दुकानों और मकानों में आग लगा दी थी. इस घटना में 10 पुलिसकर्मी और 20 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. एसपी सिद्धार्थ चौधरी के बाएं पैर में गोली लगी है.

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter