Datia news : दतिया। जमीन जोतने के विवाद ने खूनी संघर्ष की स्थिति पैदा कर दी। जिसके बाद कुछ लोगों ने हथियार तान लिए और गोलीबारी कर दी। इसमें पाल समाज के युवक को गोली लगी। वहीं उसके पिता और भतीजा भी इस संघर्ष में गंभीर रुप से घायल हो गए।
इस विवाद के बाद पूरे गांव दहशत में आ गया। लोग अपने घरों के दरवाजे लगाकर अंदर ही बैठे रहे। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति संभाल ली है।
सुरक्षा को देखते हुए वहां पुलिस बल भी तैनात किया गया है। घटना बड़ौनी थाना क्षेत्र के ग्राम नेकोरा में शुक्रवार को घटित हुई।
पुलिस के मुताबिक गांव में जमीन जोतने के विवाद पर ग्राम नेकोरा में पाल और रावत समाज के लोग आमने सामने आ गए। इस दौरान जमकर लाठी-डंडे चले।
वहीं कुछ लोगों ने फायरिंग भी कर दी। जिससे एक ही परिवार के तीन लोग घायल हो गए। घटना के बाद दोनों पक्षों ने थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराई है।
घटना के संबंध में घायल धर्मेंद्र पाल ने पुलिस को बताया कि नेकोरा में उनकी 11 बीघा जमीन पर वह पिछले दो दशक से खेती करते आ रहे हैं।
शुक्रवार दोपहर जब वह लोग खेत पर पहुंचे तो वहां रावत समाज के बलवीर रावत और उसके परिवार के सदस्य भी आ पहुंचे। पीड़ित के मुताबिक उक्त लोगों ने उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया। जब विरोध किया तो लाठी से मारपीट पर उतारु हो गए।
साथ ही गोलीबारी भी कर दी। इस दौरान धर्मेंद्र के पैर में गोली लगी जबकि उनके पिता गिरवर पाल और भतीजे वीकेश पाल भी गंभीर रूप से घायल हो गए।
वीडियो भी आया सामने : इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें कुछ लोग लाठियों के साथ नजर आ रहे हैं। वहीं एक ट्रैक्टर तेज रफ्तार से खेत में कल्टीवेटर लगाकर दौड़ता दिख रहा है। लाठी की दम पर इस ट्रैक्टर से पूरे खेत को दबंगों ने जोत डाला।
घटना की सूचना पर बड़ौनी थाना प्रभारी दिलीप समाधिया पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई। गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए वहां पुलिस बल तैनात किया गया है।


