मुंबई : टीवी का सुपरहिट शो “अनुपमा” इन दिनों काफी सीरियस होता जा रहा है जहा अनुज अनुपमा को फिरसे एक बार अलग करदिया गया है. अपने अब तक देखा की सब की काफी कोशिश के बाद भी अनुज नहीं मानता और वापस घर आने से माना करदेता है
इसी के साथ सीरियल में बहुत सारी ट्विस्ट देखने को मिलेंगे आपको बता दे की दर्शक फ़िलहाल की कहानी से ज्यादा खुश नहीं है और वो बदलाव की मांग भी कर रहे है .

बिजनेसवुमन बनेगी अनुपमा
अनुज के वापस न लौटने पर पहले तो अनुपमा बेहद ही दुःखी महसूस करती है उसको समझ ही नहीं आता की अब जिंदगी में क्या करना है इस हे बेच उसका सहारा बन कर उसकी माँ हाथ थम लेती है वो उसको एक बार नई शुरुवात करने के लिए प्रेरित करती है वो कहती है की अब अनुपमा ऐसी चमकेगी कि पूरी दुनिया देखेगी।
ऐसे में माना जा रहा है की अनुपमा जल्दी ही वापस से अपनी डांस क्लास की कमान अपने हाथों में लेती है और वो खूब मेहनत कर के एक बड़ा व्यापार स्थापित कर लेगी .
अकेले खड़ी करेगी करोड़ो की कंपनी
अनुज ने अपना सारा एम्पायर अनुपमा के नाम करदिया होता है लेकिन अनुपमा वापस कपाडिया हाउस का रुक तक नहीं करती और वो कहती है की जब अनुज ही नहीं है तो उनकी किसी भी चीज़ पर अब मेरा कोई हक़ कहा , इसे के साथ अनुपमा अपनी डांस क्लास की एक जोरदार शुरुवात करती है
अपनी जिंदगी की नई शुरुवात करेगा अनुज
अनुपमा के बाद अब अनुज भी अपने आपको सभाल लेगा वो छोटी के लिए अपने जीवन की नई शुरुवात करेगा साथ ही माया उसका हर पल साथ देगी, माया बेच बेच में अनुज को यह अहसास कर आएगी की अनुपमा ने तो सब ठीक करलिया अब उसको भी खुद पर दयान देना चाहिए.
माया के बिज़नेस में साथ देगा अनुज : कहानी में देखने को मिलता है की अनुज कपाडिया हाउस को अलविदा कह कर मुंबई आ चूका है साथ ही वो फ़िलहाल कोई काम नहीं करता लेकिन माया उसको उसके साथ काम करने को बोलती है और छोटी अनु के लिए वो इस बात पर राजी हो जाता है .
शाह हाउस को अलविदा कहेगा समर
सीरियल में मनोरंजन का डबल तड़का तब लगता है जब समर अपनी गर्लफ्रेंड डिंपल से शादी करने का फैसला लेता हैं, और बोलता है की जब किसी को उनसे मतलब ही नहीं है तो वह ये घर छोड़ देंगे। दूसरी ओर बरखा अनुपमा का सारा सामान लेकर उसके घर पहुंच जाती है और बताती है कि यह सब अनुज ने भेजा है।
कपाडिया हाउस की नई मालकिन बनी ये शख्स
अनुज और अनुपमा के अलग होते ही बरखा ने पूरे कपाडिया हाउस और एम्पायर पर अपना कब्जा कर लिया है वो घर की हर चीज़ को बदलने का नौकरो को हुकुम देती है ,
साथ ही कहती है की बहुत मुश्किल से उसने ये सब हासिल किया है और अब वो किसी को ये सब वापस नहीं देगी . साथ ही बरखा खुद को “कपाडिया हाउस की नई मालकिन” भी बोलती है .