पीतांबरा पीठ के आसपास भिक्षावृत्ति रोकने के लिए लगेंगे कैमरे, आयोग ने 15 दिन में तैयारी करने को कहा

दतिया ।  पीतांबरा पीठ के पास राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के प्रयास से चाइल्ड फ्रेंडली वातावरण निर्मित करने एवं श्रम व भिक्षावृत्ति से बच्चों को दूर रखने के लिए चाइल्ड फ्रेंडली स्थान बनाया जाएगा। इस संदर्भ में गत दिवस माइक्रोसॉफ्ट मीटिंग नवीन कलेक्ट्रेट स्थित एनआईसी कक्ष में संपन्न हुई। इस वीडियो कांफें्रस के माध्यम से अध्यक्ष राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग द्वारा एसओपी के तहत दतिया का प्लान आगामी 15 दिवस के अंदर बनाने के लिए कहा गया। आयोग ने पीतांबरा पीठ मंदिर के आसपास बाल भिक्षावृत्ति रोकने की योजना व उसके क्रियान्वयन की जानकारी मांगी गई है।

वीडियो कांफ्रेंस में प्रमुख रूप से कलेक्टर संजय कुमार ने राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को आश्वस्त किया कि पीओएस के अनुसार जिले में कार्य योजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन किया जाएगा। साथ ही महिला एवं बाल विकास विभाग को निर्देशित करते हुए कहाकि फैसिलिटी में भिक्षावृत्ति या बालश्रम में संलग्न बच्चों को रखा जाए।

जहां उनको मध्यांह्न भोजन, मनोरंजन के साधन, आवश्यकतानुसार खेल व प्रशिक्षण और कौशल विकास के अवसर मुहैया कराए जाएं। साथ ही मासिक रोस्टर बनाकर पीतांबरा पीठ मंदिर के आसपास भिक्षावृत्ति में संलग्न बच्चों को जिले के प्रशासनिक अधिकारियों काे मंदिर के आसपास भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की पहचान कर आवश्यक कार्रवाई करने को कहा गया है।

वीडियो कांफ्रेंस में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड ने बताया कि पुलिस विभाग में पदस्थ स्थानों पर बाल कल्याण अधिकारियों को प्रभावी रूप से प्रशिक्षित किया जाएगा, ताकि वे बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए उनके प्रति उचित कार्रवाई करेंगे। जिला कार्यक्रम अधिकारी अरविंद उपाध्याय द्वारा 15 दिनों में निर्देशित कार्य योजना को बनाकर राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग को प्रेषित किया जाएगा।

जिसमें रेस्क्यू ऑपरेशन, मॉनिटरिंग तथा बच्चों की पहचान आदि चरण का उल्लेख और क्रियान्वयन का ब्यौरा रहेगा। बैठक में उपस्थित पीतांबरा पीठ ट्रस्ट के प्रबंधक महेश दुबे द्वारा मंदिर गेट पर भिक्षावृत्ति करने वाले बच्चों की निगरानी के लिए कैमरे लगाने की सहमति जताई गई व मंदिर परिसर में फिट फैसिलिटी के लिए भी स्थान उपलब्ध कराने के संबंध में जानकारी कुछ समय के बाद देने की बात कही।

बैठक में डीएसपी दिव्या सिंह, जिला बाल संरक्षण समिति सदस्य व बालमित्र रामजीशरण राय, देवेंद्र बौद्ध, जिला श्रम अधिकारी, वन स्टॉप सेंटर प्रशासक कमला साहू, दीक्षा दांगी, बाल संरक्षण अधिकारी धीरसिंह कुशवाहा, चाइल्ड लाइन दतिया की टीम व आकाश श्रीवास्तव, राजीव चौबे, हेमंत नामदेव तथा घनश्याम आदि उपस्थित रहे।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter