Datia news : दतिया। महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की कार सड़क हादसे का शिकार हो गई। कार ड्राइवर को झपकी आ जाने के कारण वह बेकाबू होकर पलट गई। जिससे उसमें सवार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं।
गुरुवार अलसुबह करीब चार बजे प्रयागराज महाकुंभ से दतिया लौट रहे ईको गाड़ी चालक अखिलेश यादव को दरियापुर मोड़ के पास अचानक झपकी आ जाने से उसने कार पर से अपना नियंत्रण खो दिया। जिसके बाद यह कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीचे जाकर पलट गई। जिसके चलते कार में सवार लोग चोटिल हो गए।

इस हादसे में कुछ लोगों को गंभीर चोट आई हैं। घायलों के नाम अभिषेक चौहान पुत्र कल्याण सिंह चौहान, पूजा चौहान पत्नी मनीष सिंह चौहान, ज्योति चौहान पत्नी अभिषेक चौहान, आदित्य पुत्र मनीष चौहान शामिल हैं।

कार का चालक सुरक्षित बच गया। पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। अभिषेक को चोटें अधिक आईं। बाकी आंशिक रूप से चोटिल हैं। सभी घायल दतिया के रहने वाले हैं। इस घटना को लेकर किसी प्रकार का मामला थाने में दर्ज नहीं कराया गया है।
इधर आपे पलटने से दो लोगों की हुई मौत : दूसरा हादसा भांडेर-दतिया रोड दुरसड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ही सुबह करीब 6 बजे बीकर स्थित शासकीय गौशाला के सामने घटित हुआ।
जिसमें दतिया तरफ से आ रही आपे में भांडेर तरफ से आ रहे अज्ञात वाहन द्वारा सामने से टक्कर मारी गई। इस आपे में भांडेर-पंडोखर की सवारियां बैठी थीं। टक्कर का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि आपे चालक अंकित पाल पुत्र रामस्वरूप 34 निवासी दतिया तथा सवारी अंकुश राजावत पुत्र विक्रम 24 अविवाहित निवासी सुंदरपुरा, लहार जिला भिंड की मौत हो गई।
वहीं, मृतक के साथ उसकी मौसी रोशनी उर्फ रश्मि सिंह चौहान पत्नी गौरव सिंह चौहान दाबर बंगरा जिला जालौन सहित पंडोखर जा रही सवारियों में सरला कुमारी खन्ना हरियाणा, गौरव वर्मा आगरा और मुकेश मित्तल आगरा घायल हुए हैं।
मृतक अंकुश दिल्ली में किसी कंपनी में कार्यरत था और अपने रिश्तेदार के यहां भांडेर में वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने अपनी मौसी रोशनी के साथ दिल्ली से ट्रेन से दतिया पहुंच वहां से आपे से भांडेर आ रहा था। मृतक तीन भाई-बहन में सबसे बड़ा और अविवाहित था।
बताया जाता है कि आपे में ड्राइवर सहित कुल छह सवारियां थीं। ड्राइवर के अगल-बगल पुरुष और तीनों महिलाएं पीछे बैठी हुई थीं। जब सामने से अज्ञात वाहन की टक्कर सामने से लगी तो आपे में आगे ड्राइवर सहित अंकुश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।