दतिया। ग्राम पंचायत मोहना जाट के ग्रामीणों ने चरनोई की जमीन को गौशाला निर्माण के लिए देने का विरोध किया है। इस मामले में गुरूवार सुबह 10 बजे ग्रामीणों की पंचायत ने चौपाल लगाकर बैठक आयोजित की। जिसमें ग्रामीणों से राय ली गई। बैठक में जानकारी दी गई कि ग्राम पंचायत दभैरा के सरपंच द्वारा मोहना जाट ग्राम पंचायत की जमीन का सर्वे मांगा गया था। जिसमें सर्वे क्रमांक 239 का भू भाग गौशाला निर्माण के लिए मांगा गया है।
चौपाल में ग्राम सचिव उदय सिंह परमार ने उपस्थित ग्रामवासियों को जानकारी दी गई कि दभेरा सरपंच पुत्र एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने पंचायत की इस जमीन को स्थानांतरित कर गौशाला निर्माण के लिए मांगी है। बैठक में ग्रामवासियों ने इस पर विरोध जताते हुए एक पंचनामा तैयार किया। जिसमें उल्लेख है कि सर्वे क्रमांक 239 की जमीन पर स्वास्थ्य विभाग बिल्डिंग एवं शासकीय तालाब निर्मित है, सर्वे क्रमांक 240 में पूर्व से ही खेल मैदान के प्रस्तावित है एवं तालाब शासकीय खर्च पर स्वीकृत है।
कुछ जमीन पर हाईस्कूल, बीज गोदाम एवं अन्य शासकीय भवन निर्माण के लिए प्रस्तावित है। ऐसे में गांव की जमीन दिए जाने को लेकर सहमति नहीं दी गई। बैठक में रामबाबू शर्मा, बादाम, करण, खुशीराम, अरविंद तिवारी, बसंतीराम, काशीराम पटवा, निपट खान, वीर सिंह, लल्लू पटवा, भगवान दास, रामसेवक, करन, कैलाश पटवा, कालका गौड, राजेश पाल, समीर खान, विजय राम, करण, सुरेश करण, मलखान पटवा, राजेश पटवा, रतिराम, रामपाल, अनिल शर्मा, चंद्रप्रकाश पटवा, नारायण पटवा आदि ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से जमीन न दिए जाने का निर्णय लिया।
इस मामले में मोहनाजाट पंचायत सचिव ने बताया कि ग्राम दभैरा सरपंच के पुत्र एवं भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया ने ग्राम पंचायत महोना जाट की जमीन पर गौशाला निर्माण कराने का प्रस्ताव भेजा था, जिसे ग्रामवासियों की बैठक बुलाकर प्रस्ताव रखा गया तो समस्त ग्रामवासियों द्वारा जमीन देने से मना किया गया है। —
वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष सुरेंद्र बुधौलिया का कहना है कि हमने किसी प्रकार से ग्राम पंचायत सचिव को गौशाला निर्माण के लिए कोई भी प्रस्ताव नहीं भेजा है, हमारी ग्राम पंचायत में पहले से ही अधिक सरकारी भूमि मौजूद है और गौशाला निर्माण के लिए पंचायत द्वारा जमीन आवंटन कर स्वीकृत भी की गई है।