नवविवाहिता की मौत का मामला : फरार झोलाछाप डाक्टर को पकड़ने बंगाल जा सकती है पुलिस टीम, 18 दिन बाद हुई एफआईआर

Datia news : दतिया। झोलाछाप डाक्टर की गलती से जान गंवाने वाली महिला के मामले में आखिर 18 दिन बाद एफआईआर दर्ज कर ली गई। घटना जिगना थाना क्षेत्र में हुई थी।

जिसके बाद से बंगाली डाक्टर फरार बताया जाता है। मामले ने तूल पकड़ा तो मर्ग की जांच एसडीओपी को सौंपी गई। जिसमें मिले साक्ष्य व तथ्यों के आधार पर अब जाकर एफआईआर दर्ज हो गई है।

जानकारी के अनुसार बंगाली डाक्टर सूमनगल विश्वास पुत्र धीमान विश्वास निवासी खोत्तापद गोपालनगर कांसोना बेस्ट बंगाल जिगना में क्लीनिक संचालित करता है।

जहां गत 27 जुलाई को तबियत खराब होने पर नवविवाहिता महिला काजल पत्नी ओमप्रकाश निवासी जिगना बंगाली डाक्टर की क्लीनिक पर उपचार कराने आई थी।

इस दौरान डाक्टर सूमनगल ने उसे गलत इंजेक्शन लगा दिया। जिससे महिला की तबियत और बिगड़ गई। कुछ देर बाद महिला ने दमतोड़ दिया।

इस घटना के बाद मृतका के स्वजन ने बंगाली डाक्टर पर गलत उपचार करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को इस बात की खबर दी। जिसके बाद महिला का जिला अस्पताल में पीएम कराया गया।

इस मामले में जिगना थाने में मर्ग कायम कर पुलिस ने जांच में लिया। घटना के 18 दिन बाद जांच पूरी होने पर मिले तथ्यों के आधार पर पाया गया कि बंगाली डाक्टर ने नवविवाहिता का गलत उपचार किया था।

जिससे उसकी जान चली गई। इस मामले में झोलाछाप डाक्टर पर एफआईआर दर्ज कर ली गई। डाक्टर फिलहाल फरार है। जिसकी गिरफ्तारी के पुलिस प्रयास कर रही है।

इधर सूत्रों की मानें तो घटना के बाद से फरार बंगाली डाक्टर को पकड़ने पुलिस टीम बंगाल भी जा सकती है। इसके लिए प्रयास शुरु हो गए हैं। फरार डाक्टर की गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय हो गई है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter