Datia news : दतिया। बैंक में रुपये निकलकर पासबुक एंट्री करा रहे वृद्ध के कुर्तें की जेब से अज्ञात चोर नगदी पार कर ले गए। घटना के बारे में वृद्ध को जब पता चला तो उसने बैंक में शोरशराबा मचाया। लेकिन कोई भी इस संबंध में कुछ नहीं बता सके। इसके बाद बैंक के कर्मचारियों ने भी वहां खोजबीन की।
लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सके। जिसके बाद थक हारकर वृद्ध ने बैंक मैनेजर को सीसीटीवी फुटेज निकालने के लिए कहा। मौके पर पुलिस भी पहुंची। फिलहाल मामला जांच में है। घटना बसई के पीएनबी बैंक की है।
बसई से लगभग 30 किमी दूरी स्थित ग्राम पंचायत मुडरा के गुदरिया निवासी शिवदयाल पुत्र निर्भय सिंह लोधी अपनी आंख में दर्द होने की वजह से झांसी इलाज के लिए जा रहे थे।
इलाज के लिए उन्होंने पीएनबी बैंक शाखा बसई से दोपहर लगभग 12 बजे सात हजार रुपये निकाले। उक्त रकम निकालकर वह अपने छोटे बेटे के साथ पासबुक की मशीन से इंट्री कराने लगा। इतने में उनके कुर्ते की जेब से किसी ने सात हजार रुपये पार कर लिए।
इस घटना को लेकर वृद्ध ने सभी जगह रुपयों की तलाश की, लेकिन कहीं जानकारी नहीं मिल सकी। इस मामले में वृद्ध ने एक आवेदन सीसीटीवी फुटेज देखने के लिए बसई शाखा प्रबंधक के नाम दिया है। साथ ही एक आवेदन बसई थाना पहुंचकर बसई पुलिस को भी दिया गया।
बता दें कि बैंक में कैश निकालने वाले ग्राहकों के साथ चोरी और लूटपाट की घटनाएं लगातार बढ़ने लगी है। अभी कुछ दिन पूर्व ही दतिया के एसबीआई बैंक में भी एक ग्रामीण महिला के रुपयों से भरी थैली एक बदमाश छीनकर भाग निकला था। इस मामले में लोगों ने एक बदमाश को तो पकड़ लिया, लेकिन दूसरा अभी तक फरार है।