Datia news : दतिया । उप्र के गुटखा कारोबारी के मुनीम से दतिया के लुटेरों ने सात लाख रुपये का कैश लूट लिया। लूट की यह साजिश लुटेरों ने कारोबारी के ड्राइवर के साथ मिलकर रची थी। दतिया के दोनों लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही है।
झांसी में गुटखा कारोबारी के मुनीम से हुई करीब सात लाख रुपए की लूट का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस वारदात का मास्टरमाइंड कोई बाहरी अपराधी नहीं, बल्कि कारोबारी की कार चलाने वाला ड्राइवर ही था। भरोसे की आड़ में उसने पूरी साजिश रची और अपने ही साथियों के जरिए लूट की वारदात को अंजाम दिलवाया।
गुटखा कारोबारी विष्णु गुप्ता के मुनीम सर्वेश कुशवाहा, ड्राइवर विकास पाल निवासी रक्शा के साथ झांसी और आसपास के इलाकों में व्यापारियों से कैश कलेक्शन कर लौट रहे थे।
सर्वेश का काम उरई, एट, पूंछ और समथर जैसे क्षेत्रों में जाकर कारोबारियों से नकद राशि इकट्ठा करना था। इस पूरे काम में ड्राइवर विकास पाल उसके साथ रहता था और हर गतिविधि से पूरी तरह वाकिफ था। कैश देखकर उसके मन में लालच आ गया और उसने लूट की योजना बना डाली।
दतिया के दो युवकों को साजिश में किया शामिल : विकास पाल ने दतिया के दो युवकों नरेश परिहार पु. मैथिली और जितेंद्र पुत्र रामकिशन को इस साजिश में शामिल किया।
तय योजना के अनुसार 12 जनवरी की शाम जब कार सेमरी टोल के पास पहुंची, तो विकास ने कार की डिपर लाइट दो बार जलाकर अपने साथियों को इशारा किया।
यह संकेत पहले से तय था, ताकि मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करना पड़े और पुलिस को कोई इलेक्ट्रॉनिक सुराग न मिले।
इशारा मिलते ही बाइक पर सवार दोनों साथी कार के पीछे लग गए। शाम करीब सात बजे झांसी-कानपुर हाईवे पर बरल गांव के पास सुनसान जगह पर कार को रुकवाया गया।
नकाबपोश बदमाशों ने तमंचे के बल पर मुनीम सर्वेश को धमकाया और बैग लूटकर फरार हो गए। बैग में करीब सात लाख रुपये नकद और लगभग पांच लाख रुपये के कूपन रखे हुए थे।
बहन की शादी के लिए लूट कराई : लूट के बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच की और कड़ियों को जोड़ते हुए ड्राइवर विकास पाल तक पहुंच गई। सोमवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस ने उसकी निशानदेही पर लूट के दो लाख रुपए बरामद किए हैं। पूछताछ में विकास ने बताया कि घटना के समय मोबाइल का इस्तेमाल इसलिए नहीं किया, ताकि पकड़े न जाएं। उसने यह भी कबूल किया कि उसकी बहन की अप्रैल में शादी है और पैसों की जरूरत के चलते उसने यह कदम उठाया।


