दतिया । थरेट थाना क्षेत्र के ग्राम खेरीचाचू में सोमवार दोपहर 3 बजे ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह जाट उर्फ शैलू जाट के मकान के नजदीक किसी ने नरवाई में आग लगा दी। इस आग ने धीरे धीरे विकराल रूप धारण कर लिया और देखते ही देखते शैलू जाट के मकान को चपेट में ले लिया। भीषण आग की लपटों से झुलसकर घर में बंधे दो पालतू कुत्ते, एक गाय, एक भैंस और बछड़ा जलकर मर गए।
वहीं पास में रखा भूसे का कूप भी आग में जलकर राख हो गया। इसके साथ ही घर में रखा 50 क्विंटल गेहूं, कपड़े, टीवी, पलंग, फ्रीज और बक्से में रखे 50 हजार रुपये सहित गृहस्थी का सामान जलकर स्वाहा हो गया। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य किसी तरह घर से बाहर निकलने में सफल हो गए।
आगजनी के कारण पास के ही राजकुमार उर्फ टिन्कू पांडेय के बोरबेल में लगी मोटर के तार जल गए। जिससे मोटर बोरबेल में चली गई। वहीं कोमल कुशवाह के 4 बीघा खेत में रखा भूसा भी जल गया। आग इतनी तेजी से फैली कि उसने आसपास के मौजे के गांव सेंथरी, कुदारी, खैरीचाचू, मलौआ, टपरा तक करीब एक हजार बीघा में फैली नरवाई को जलाकर राख कर दिया।
![Banner Ad](http://ebharatnews.in/wp-content/uploads/2024/10/rt-4-compressed.jpg)
आगजनी की सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड को आग बुझाने में करीब 3 घंटे से ज्यादा का समय लग गया। तब भी आग पर पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका था। घटना के दौरान ग्रामीणों ने भी आग बुझाने में काफी मशक्कत की। आसपास के बड़े भूभाग में फैली इस आग के धुंए के गुबार अगले दिन तक उठते रहे।