बस की डिग्गी में रखकर झांसी पहुंचाया जा रहा क्विंटलों लावारिस मावा पकड़ा, धीरपुरा में पुलिस ने नष्ट कराया अपमिश्रित दूध

Datia News : दतिया। मिलावटीखोरी के विरुद्ध मंगलवार को जिले में तीन अलग-अलग स्थानों कार्रवाईयां की गई है। इसके तहत इंदरगढ़ थाना पुलिस ने 13 डलियाें में 3.90 क्विंटल मावा जप्त किया है। हालांकि इसका भी कोई मालिक सामने नहीं आया है।

पुलिस ने इसे लावारिस रूप में जप्त किया है। इसके अलावा धीरपुरा पुलिस ने अपमिश्रित दूध पकड़ा है, जिसकी सैंपलिंग भी खाद्य सुरक्षा विभाग ने कर ली है।

वहीं दतिया में हाईवे पर स्थानीय मेडिकल कालेज के सामने चाइना ढाबा पर कार्रवाई करते हुए आटे के नमूने लिए गए है। ढाबे पर गंदगी पाए जाने पर ढाबा संचालक के विरूद्ध 269 की कार्रवाई खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत कर प्रकरण भी दर्ज किया गया है।

Banner Ad

बस की डिग्गी से मिली मावा से भरी डलियां

मंगलवार सुबह इंदरगढ़ पुलिस ने लहार-झांसी बस से 3.90 क्विंटल मावा बरामद किया है। सुबह करीब 11 बजे लहार से इंदरगढ़ होते हुए झांसी जा रही बस की डिग्गी में रखी 13 डलियाें से मावा जप्त कर उनके बारे में पुलिस ने बस के कंडेक्टर व चालक से पूछतांछ की गई।

जिस पर बस चालक व कंडेक्टर ने अनभिज्ञता जताई। उक्त दोनों का कहना था कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। पुलिस ने डलियां बरामद कर बस को रवाना कर दिया। पुलिस द्वारा बरामद मावे के बारे में खाद्य एवं सुरक्षा विभाग को कार्रवाई के लिए सूचित किया गया।

पुलिस ने बताया कि झांसी लहार बस क्रमांक एमपी32 पीओ 233 के पीछे की डिग्गी से बरामद मावे की 14 डलियाें पर मायाराम, मुन्ना, अभिषेक, गौरव, अमोल, सोनू, प्रकाश झांसी आदि के नाम लिखे हुए हैं।

इसी बस से पूर्व में भगवापुरा बस स्टैंड के पास भी 3 क्विंटल मावा जप्त किया गया था। उस दौरान मावे की डलियां बस की सीट के नीचे से बरामद हुई थी। उस दौरान भी मावे को लेकर कोई दावेदार सामने नहीं आया था।

इस बार भी यह पता नहीं लग पाया है कि यह मावा किसका है। शाम साढ़े छह बजे तक पुलिस खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों की बाट जोहती रही। समाचार लिखे जाने तक कार्रवाई जारी थी।

धीरपुरा में मिला अपमिश्रित दूध

खाद्य सुरक्षा अधिकारी गिरीश राजोरिया ने जानकारी ने बताया कि ग्राम धीरपुरा में अपमिश्रित 25 किलो दूध मंगलवार की सुबह पुलिस ने पकड़ा है। जिसे खाद्य सुरक्षा विभाग के दल ने पहुंचकर जांच का नमूना लेकर इस अपमिश्रित दूध को नष्ट कराया गया।

हालांकि अभी इस मामले में कोई भी आरोपित नहीं पकड़ा गया है। इस क्षेत्र में लगातार मिलावटी दूध और मावा बनने की शिकायतें मिलती रही हैं। जिसके बाद हुई कार्रवाई से मिलावटखोरों में हडकंप व्याप्त है।

ढाबे में मिली गंदगी, लिए गए नमूने

दतिया में हाइवे पर मेडिकल कालेज के सामने िस्थत चाइना ढाबे पर भी छापामार कार्रवाई की गई है। यहां से आटे का नमूना लिया गया।

इस दौरान खाद्य सुरक्षा दल द्वारा कोतवाली पुलिस के साथ वहां निरीक्षण के दौरान गंदगी और खाद्य सामग्री अस्त-व्यस्त पाई गई। इसके तहत देर शाम को कोतवाली पुलिस ने खाद्य सुरक्षा कानून के तहत धारा 269 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

इस मामले में कलेक्टर संजय कुमार ने कहाकि जिले में खाद्य पदार्थों को लेकर कार्रवाई शुरू की गई है। जिससे भविष्य में भी अब लगातार इस कार्रवाई का क्रम चलता रहेगा।

इंदरगढ़ में जो मावा जप्त किया गया है उसके नमूने लिए गए हैं। इस मावे के मालिक की भी तलाश की जा रही है। नमूने की रिपोर्ट आने के बाद यदि कोई व्यक्ति सामने आता है तो उस पर अपमिश्रण सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई की जाएगी।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter