Datia news : दतिया । सीबीएसई के परीक्षा परिणाम में इस बार भी छात्राओं का दबदबा रहा। दतिया में कक्षा 10वीं में नवोदय विद्यालय की छात्रा मुस्कान राठौर ने जिले की मेरिट में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में वंशिका अग्रवाल जिले में अब्बल रहीं। वहीं आर्टस व कामर्स में भी छात्राओं का अच्छा प्रदर्शन रहा। छात्रों के भी प्रदर्शन में सुधार हुआ। नवोदय सहित सीबीएसई बोर्ड के स्कूलों में परीक्षा परिणाम को लेकर दिनभर गहमागहमी रही।
दतिया जिले में सीबीएसई बोर्ड के कक्षा 10वीं एवं 12वीं के छात्र-छात्राओं में अपना परीक्षा परिणाम जानने को लेकर उत्सुकता रही। स्टूडेंस ग्रुप में बैठकर अपना परीक्षा परिणाम पता करने में लगे रहे। वहीं कुछ बच्चों ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ लेपटाप पर परीक्षा परिणाम देखा।

दतिया में कक्षा 10वीं में नवोदय विद्यालय बीकर की छात्रा मुस्कान राठौर ने 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं रासजेबी स्कूल के निकुंज गुप्ता ने 96.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। नवोदय विद्यालय में 12वीं साइंस संकाय के सभी 39 छात्र-छात्राएं परीक्षा सफल रहे। वहीं 10वीं में भी 79 में से 78 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं।

वहीं 12वीं कक्षा के विज्ञान संकाय में सर्वाधिक अंक रासजेबी स्कूल की छात्रा वंशिका अग्रवाल 95.20 प्रतिशत प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। जबकि दूसरे स्थान पर रहे नवोदय के हरेकृष्ण दीक्षित 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। सांइस संकाय में ही रासजेबी की छात्रा अक्षरा अग्रवाल और दिव्यांश गुप्ता दोनों ही विद्यार्थियों ने 94.40 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
वहीं 88.40 प्रतिशत अंक पाकर तरूषिखा खरे स्कूल में तीसरे स्थान पर रहीं। इसी प्रकार कामर्स संकाय में 91.80 प्रतिशत अंक के साथ विनीत सुखेजा प्रथम, 90.80 प्रतिशत अंक पाकर तेजस सोनी द्वितीय और 84 प्रतिशत अंक पाकर कमल अदनानी तृतीय स्थान पर रहे।
सीबीएसई बोर्ड करेगा निकुंज और कृष्णा को सम्मानित : रासजेबी विद्यालय के छात्र निकुंज गुप्ता और कृष्णा यादव ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विद्यालय, जिले और प्रदेश का नाम देश में रोशन किया है। इन दोनों छात्रों को सीबीएसई बोर्ड द्वारा सम्मानित कर प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाएगा।
यह जिले के लिए गौरव की बात है। ज्ञातव्य है बोर्ड परीक्षा में जिन छात्र-छात्राओं द्वारा 100 में से 100 अंक प्राप्त किए जाते हैं उन्हें सीबीएसई बोर्ड द्वारा प्रमाण-पत्र प्रदाय किया जाता है।