नई दिल्ली । CBSE Board Class 10, 12 Exam Date Sheet 2021 : शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। इसके बाद परीक्षा को लेकर सीबीएसई के छात्रों का इंतज़ार आखिरकार खत्म हो गया है। CBSE डेटशीट की घोषणा करते हुए शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने कहाकि इस बार हमने कोशिश की है कि प्रमुख विषयों की परीक्षा के बीच छात्रों को पर्याप्त अंतर मिल सके।
12वीं कक्षा की डेटशीट यहां देखें
10वीं कक्षा की डेटशीट यहां देखें
कहां देख पाएंगें डेटशीट?
छात्र सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in से भी देखकर उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE Class 10, 12 Date Sheet 2021: डेटशीट ऐसे डाउनलोड करें
– सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाएं।
– इसके बाद अपडेट सेक्शन के अंदर डेटशीट के लिंक पर क्लिक करें।
– अब अपनी क्लास सिलेक्ट करें।
– अब आप डेटशीट की पीडीएफ फाइल डाउनलोड कर सकेंगे।
शिक्षा मंत्री 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों की घोषणा पहले ही कर चुके हैं। 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 4 मई से 10 जून के बीच आयोजित की जाएंगी। एग्जाम की तारीखों की घोषणा करने के बाद अब परीक्षाओं का शेड्यूल भी जारी कर दिया गया है।
जुलाई तक जारी होंगे परिणाम
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया था कि बोर्ड परीक्षा समाप्त होने के बाद हम समय पर मूल्यांकन करेंगे और 15 जुलाई तक परिणाम घोषित करने का प्रयास करेंगे। यानी 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक जारी किया जा सकता है।