किराना व्यापारी की आत्महत्या के सीसीटीवी फुटेज आए सामने : ई रिक्शा से पहुंचा करन सागर फिर लगाई छलांग, बीमारी से तंग आकर दे दी जान

Datia news : दतिया। अपनी बीमारी से तंग आकर एक किराना व्यापारी ने बुधवार सुबह तालाब में छलांग लगाकर जान दे दी। व्यापारी अपने घर से किराना सामान लेने की बात कहकर निकला था। जिसके बाद उसने एक लाल रंग का ई-रिक्शा पकड़ा और उसे लेकर वह करन सागर पहुंचा।

जहां उसने ई-रिक्शा चालक को किराया दिया और वापिस रवाना कर दिया। इसके बाद व्यापारी धीरे-धीरे करन सागर की सीढ़ियां उतरकर तालाब तक पहुंच गया। जहां उसने कुछ मिनिट में ही छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। आत्महत्या की पूरी फुटेज करन सागर के आसपास बने घर व मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।

मामले की छानबीन के दौरान यह फुटेज जब सामने आई तो पता चला कि व्यापारी ने आत्महत्या की है। सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि इस घटना के दौरान करन सागर के पास निकली सीसी रोड से पैदल व वाहन सवार सामान्य रुप से निकलते रहे। लेकिन किसी की नजर तालाब में डूब रहे व्यापारी की तरफ नहीं पड़ी।

इससे पहले शहर के करन सागर तालाब में बुधवार को जब किराना व्यापारी का शव उतराता हुआ वहां मौजूद लोगों ने देखा तो उनमें सनसनी फैल गई। इस बारे में सिविल लाइन थाना पुलिस को खबर दी गई।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को तालाब से बाहर निकाला। काफी प्रयास के बाद मृतक की पहचान रामनगर कालोनी निवासी ब्रह्मस्वरूप गुप्ता के रूप में हुई। मृतक अपनी कालोनी में किराने की दुकान चलाता था।

Banner Ad

जानकारी के अनुसार मृतक ब्रह्मस्वरुप मूलतया थरेट का रहने वाले था। जो काफी दिनों से रामनगर कालौनी में किराने की दुकान संचालित करता था। स्वजन ने पुलिस को बताया कि सुबह 10 बजे वह दुकान का सामान लेने के लिए घर से निकला था। लेकिन दोपहर तक वापस नहीं लौटा। तब स्वजन को चिंता हुई।

जिसके बाद आसपास खोजबीन की गई। तब पता चला कि करन सागर में किसी का शव मिला है। यहां आकर शिनाख्त की गई तो वह ब्रह्मस्वरुप निकला।

वहीं इस मामले में सिविल लाइन थाना टीआई सुनील बनौरिया का कहना है कि प्रारंभिक जानकारी में पता चला है कि मृतक किराना व्यवसाई मानसिक रूप से कमजोर था। वह मूल रूप से थरेट गांव का रहने वाला था।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter