भांडेर के ग्राम चर्राई के मतदाताओं को सीईओ ने दिलाई मतदान की शपथ
दतिया. जनपद भांडेर के अंतर्गत आने वाली पंचायत मैथाना पाली के गांव चर्राई में शनिवार को सीईओ भांडेर आॅफिसर सिंह गुर्जर ने पहुंचकर स्वीप अभियान तहत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने संबंधी शपथ दिलाई । उन्होंने कहा कि लोकतंत्र के सफल-असफल होने का दारोमदार मतदाताओं की एक उंगली पर टिका है। इसलिए प्रण करें कि लोकतंत्र की सफलता में अपना योगदान अवश्य देंगे।

चर्राई में मतदान केंद्र बनाने की उठी मांग

सेमाहा में जहां 555 मतदाता हैं, वहीं चर्राई में 402 मतदाता हैं। इन दोनों को मिलाकर कुल 957 मतदाता होते हैं। मतदाता अधिक होने से मतदान केंद्र सेमाहा में बनाया जाता है और वर्षों से यही हो रहा है। प्रशासन शत प्रतिशत मतदान को लेकर ग्रामीणों को लगातार जागरुक कर रहा है। चर्राई के मतदाता चाहते हैं कि यदि मतदान केन्द्र चर्राई में बना दिया जाए तो उन्हें आसानी हो जाएगी। इस बार उपचुनाव में मतदान बहिष्कार को लेकर आई खबर के बारे में सरपंच विनोद कुमार यादव ने इसे सिरे से खारिज कर दिया। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों की मांग थी कि रास्ता बन जाए या फिर मतदान केंद्र चर्राई में ही बना दिया जाए। मतदान बहिष्कार करने को लेकर ग्रामीणों में कोई चर्चा ही नहीं है।

Banner Ad

पिछली बार 70 फीसदी से ऊपर हुआ था यहां मतदान

वर्ष 2018 के विधानसभा चुनाव में पोलिंग बूथ क्र. 99 के सेमाहा स्थित पोलिंग बूथ पर सेमाहा तथा चर्राई के कुल दर्ज 896 मतदाताओं में से 648 मतदाताओं कुल 72 फीसद ने अपने मताधिकार का उपयोग किया था। जिनमें 482 पुरुषों में से 335 पुरुष तथा 414 महिलाओं में से 313 महिलाएं वोट डालने वालों में शामिल थे। सरपंच यादव के अनुसार इस बार 957 मतदाता होने के कारण पिछली बार से भी अधिक मतदान होने की संभावना है।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter