Datia News : दतिया। शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय की नवीन ओपीडी को कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए आरक्षित कर दिया गया है। वहीं नवीन ओपीडी में संचालित विभिन्न विभागों की ओपीडी को पुरानी बिल्डिंग में स्थानांतरित किया गया है ताकि सामान्य मरीजों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके।
यह व्यवस्था परिवर्तन कलेक्टर संजय कुमार के निर्देश पर मेडीकल कालेज के अधिष्ठाता डाॅ.दिनेश उदेनिया के आदेशानुसार किया गया है। जबकि पूर्व में कोरोना संक्रमित मरीजों की जांच के साथ विभिन्न विभागों की ओपीडी भी नए ओपीडी भवन में संचालित की जा रही थी। जिससे संक्रमण का खतरा रहता था।
शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय नवीन ओपीडी के सह-अधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार जैन ने बताया कि नए ओपीडी के कमरे इस प्रकार रहेंगे जिनमें फीवर क्लिनिक (कोरोना संभावित मरीजों की जांच के लिए) नवीन ओपीडी में, ट्राएज रूम कोरोना पाजिटिव मरीजों के लिए रहेगा।
इस कमरे में पाजिटिव मरीजों को किस जगह इलाज करना है यह तय किया जाता है। मेडिसिन ओपीडी पुरानी मैटरनिटी के कमरा नंबर 2 में रहेगी।
सर्जरी ओपीडी पुरानी मैटरनिटी के कमरा नंबर 3 में, नाक कान गला विभाग पुरानी ओपीडी के कमरा नंबर 1 में, दांत रोग पुराना ओपीडी ब्लाक कमरा नंबर 6 में, हड्डी रोग विभाग ट्रामा सेंटर में, बेहोशी जांच केंद्र ट्रामा सेंटर में, छाती एवं क्षय रोग विभाग ओपीडी कमरा नंबर 18 पुराना ओपीडी ब्लाक में रहेगा।
इसके अलावा एनिमल बाईट क्लिनिक आयुष्मान कक्ष के बगल से, चर्म रोग विभाग- नई मैटरनिटी विंग प्रथम तल, शिशु रोग विभाग बच्चों की आईसीयू बिल्डिंग में, नेत्र रोग पुरानी नेत्र रोग ओपीडी में, स्त्रीरोग विभाग नवीन मैटरनिटी बिल्डिंग में, एक्स रे कक्ष ट्रामा सेंटर में एवं पैथोलाजी खाती बाबा मंदिर के सामने रहेगी।