पुतला दहन को लेकर मचा बवाल : भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच हुआ पथराव, पुलिस के लाठीचार्ज से मची भगदड़

Datia news : दतिया। दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में शनिवार दोपहर बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के पुतला दहन को लेकर भीम आर्मी और हिंदू संगठनों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से पथराव और धक्का मुक्की होने से कुछ लोग घायल हो गए।

हालात बिगड़ते देख पुलिस को लाठीचार्ज और वाटर कैनन का सहारा लेना पड़ा। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों पक्षों के लोग तितर-बितर हो गए, लेकिन कस्बे में देर शाम तक तनाव का माहौल बना रहा।

जानकारी के मुताबिक, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के करीब दो सौ कार्यकर्ता ग्वालियर संभागीय अध्यक्ष केशव यादव के नेतृत्व में अंबेडकर पार्क से बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का पुतला दहन करने के लिए रैली निकाल रहे थे।

रैली जैसे ही ग्वालियर चौराहे के पास पहुंची, हिंदू संगठनों के लोग भी वहां इकट्ठे हो गए। इसी दौरान भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने निर्धारित स्थान से पहले ही पुतला जलाने की कोशिश की, जिसके बाद दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी और धक्का-मुक्की शुरू हो गई।

स्थिति देखते ही देखते बेकाबू हो गई और दोनों ओर से पत्थर चलने लगे। अचानक हुए इस पथराव में कुछ लोग घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए इंदरगढ़ अस्पताल ले जाया गया। इस भिडंत में दोनों पक्ष के लोगों के घायल होने की सूचना है।

पुलिस से भिड़े तो चली लाठियां : मौके पर मौजूद पुलिस बल ने जब दोनों पक्षों को रोकने की कोशिश की तो कुछ लोग पुलिस से भी भिड़ गए। बढ़ते तनाव को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया और वाटर कैनन से भीड़ को तितर-बितर किया। घटना के बाद पूरे कस्बे में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।

मामले में दोनों पक्षों ने कराई शिकायतें : पुलिस के अनुसार, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ शिकायतें दर्ज कराई हैं। यह विवाद दरअसल बागेश्वर धाम प्रमुख धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की ‘सनातन एकता पदयात्रा’ के विरोध से जुड़ा है। बताया गया है कि दलित पिछड़ा समाज संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दामोदर यादव ने हाल ही में दतिया में शास्त्री के खिलाफ विवादित बयान दिए थे।

इसके विरोध में शुक्रवार को हिंदू संगठनों ने इंदरगढ़ में दामोदर यादव का पुतला दफनाया था, जबकि शनिवार को उनके भाई केशव यादव ने शास्त्री का पुतला दहन करने की घोषणा की थी। इसी दौरान दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और विवाद हिंसक रूप ले बैठा।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter