Datia News : दतिया। बाजार में घूमने वाले ठग महिलाओं के सीधेपन का फायदा उठाकर उन्हें ठगने की वारदातें करने लगे हैं। इंदरगढ़ में ठगों ने एक महिला को भगवान के दर्शन कराने का झांसा देकर उसके जेबर उतरवा लिए और नगदी भी ले गए। पीड़ित महिला ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है।
महिला के साथ ठगी का नया मामला शनिवार को इंदरगढ़ में सामने आया। जहां दो युवकों ने घरों में काम करने वाली एक महिला को बातों में उलझाकर जेबर उतरवा लिए और उसके दो हजार रुपये भी ले गए।
अपने साथ ठगी का अहसास जब महिला को हुआ तो उसने शोर शराबा मचाया। लेकिन तब तक ठगी करने वाले युवक रफूचक्कर हो चुके थे।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित महिला लीला कुशवाहा पत्नी स्वर्गीय राजकुमार निवासी तलैयापुरा ने बताया है कि शनिवार दोपहर तीन बजे वह काम करके लौट रही थी, तभी रास्ते में पहलवान कुशवाह होटल के पास भांडेर तिराहे इंदरगढ़ पर उसे दो युवक मिले। जो उससे अस्पताल का पता पूछने लगे।
जब महिला ने इस बारे में जानकारी न होने की बात कही, तो उनमें से एक युवक ने उसका पीछा किया और उसे रोक लिया। इस दौरान ठग युवक ने महिला को उसके परिवार से जुड़ी कुछ बातें बताई तो महिला पर असर हुआ।
इस बीच ठग ने महिला को उसकी परेशानी दूर करने का भरोसा दिलाते हुए उसे बातों में उलझा लिया। इसके बाद ठग ने महिला के दोनों हाथों में कुछ पैसे देकर कहाकि मुट्ठी मत खोलना तुम्हें भगवान के दर्शन होंगे।
महिला भी उसकी बात मानकर कुछ दूर गई। लेकिन जब ऐसा नहीं हुआ तो युवक को आकर उसने बताया। ठग ने अपने एक ओर साथी को बुलाकर कहाकि देखो महिला की मुट्ठी में तुम्हें कुछ दिख रहा है, इस पर ठग का साथी बोला कि उसे तो भगवान के दर्शन हो रहे हैं।
इन दोनों की बातों में जब महिला आ गई तो ठग ने कहाकि तुम्हारे गले में जो ताबीज है उसे उतार दो तुम्हें भी दर्शन होंगे। ठग युवक ने महिला से उसके गले का सोने के ताबीजों वाली माला, कान के दोनों झुमके उतरवाए और दो हजार रुपये भी ले लिए। इसके बाद उसे कुछ कदम चलने को कहा।
महिला ने वैसा ही किया लेकिन जब वह लौटकर आई तो दोनों युवक गायब थे। इसके बाद महिला को अहसास हुुआ कि उसके साथ ठगी हुई है।