Datia News : दतिया। इन दिनों साइबर क्राइम जोरों पर है। लोगों के इस बारे में अनजान होने का लाभ साइबर ठग उठा रहे हैं। वर्तमान में आनलाइन लोन देने के आफर हर रोज मोबाइल कॉल के जरिए आते हैं। ऐसे में जिन लोगों को इस फर्जीवाडे की जानकारी नहीं होती, वह इसमें फंसकर अपनी मेहनत की कमाई गंवा बैठते हैं। ऐसा ही एक मामला हाल में सामने आया है।
लोन दिलाए जाने के नाम पर बसई में एक किराना व्यापारी साइबर ठगी का शिकार बन गया। लोन देने के लिए उक्त व्यापारी के पास एक फोन काल आया। जिसमें संबंधित व्यक्ति ने अपने परिचय में एचडीएफसी बैंक से होने का जिक्र करते हुए व्यापारी से आवश्यकतानुसार लोन लेने की पेशकश की।

आनलाइन लोन आसानी से मिल जाने की बात व्यापारी के भी समझ में उतर गई।बस फिर क्या था, फोन करने वाले ठग ने व्यापारी से फाइल, बीमा और अन्य बातों की चार्ज राशि के रूप में पहले ही फोन पे के माध्यम से 20 हजार रुपये ऐंठ लिए। जब व्यापारी को शक हुआ तो उसने संबंधित बैंक से पता किया।

जिस पर उसे जानकारी मिली कि जो लोन अप्रूवल उसे व्हाटसएप पर भेजा गया है वह फर्जी है और वह ठगी का शिकार हुआ है। इसके बाद व्यापारी जब ठगी की शिकायत करने पुलिस के पास पहुंचा तो वहां भी उसे हतोत्साहित कर वापिस लौटा दिया गया। व्यापारी अब अपनी शिकायत दर्ज कराने को लेकर भटक रहा है।
जानकारी के अनुसार बसई निवासी किराना व्यापारी प्रदीप राय के पास 10 लाख रुपये का लोन दिए जाने को लेकर फोन आया था। उन्होंने लोने लेने की प्रक्रिया पूछी तो उन्होंने बताया गया कि 2599 फाईल चार्ज लगेगा। 16 नंवबर 2022 को व्यापारी ने 2599 रुपये भेज दिए। उसके बाद बताया गया कि 7450 रुपये बीमा के रुप में लगेंगे। यह राशि भी उन्होंने भेज दी। उसके बाद फिर ठग का फोन आया कि 9600 रुपये इनकम टैक्स चार्ज और भेजो तभी लोन राशि मिल सकेगी। उन्होंने यह राशि भी भेज दी।
कुछ दिन बाद फिर ठग ने फोन से 15 हजार 300 रुपये नेट बैकिंग ट्रांसफर कमीशन के मांगे तो व्यापारी का माथा ठनका और उसे शंका हुई कि उनसे लगातार रुपये मांगे जा रहे हैं, लेकिन लोन राशि अभी तक नहीं दी गई। व्यापारी राय ने इस मामले में बबीना में एचडीएफसी बैंक में संपर्क किया तो वहां बताया गया कि उन्हें जो फोन पर अप्रूवल बनाकर भेजा गया है वह फर्जी है। यह सुनकर उनके होश उड़ गए।