Datia news : दतिया। ग्वालियर से चलकर दतिया-झांसी होते हुए बरौनी तक जाने वाली छपरा एक्सप्रेस का सोमवार से रुट बदल जाएगा। इसके चलते छपरा बरौनी एक्सप्रेस 17 दिसंबर तक दतिया नहीं आएगी।
इस ट्रेन का रुट बदल जाने से करीब एक सप्ताह ग्वालियर, झांसी व कानपुर की ओर यात्रा करने वाले यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी। रुट बदल जाने के बाद यह ट्रेन ग्वालियर-भिंड-इटावा कानपुर के रास्ते होते हुए चलेगी।
बता दें कि इन दिनों झांसी से दतिया तक तीसरी नई रेल लाइन बिछाने के चलते तीसरी लाइन से कनेक्टिविटी के लिए यार्ड रिमोडलिंग का काम किया जा रहा है। इसके लिए नोन-इंटरलोकिंग लिया जाना है। इसीके चलते कुछ ट्रेनें रद्द करने के साथ कुछ का मार्ग बदला गया है। जिसके तहत दतिया से होकर जाने वाली
ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) आज 11 दिसंबर को दतिया नहीं आएगी। यह ट्रेन आज ग्वालियर से भिंड, इटावा के रास्ते कानपुर होते हुए बरौनी जाएगी। इसके साथ ही कई और ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।
जनसम्पर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह के अनुसार इसके तहत वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी–आगरा (11901-11902), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-इटावा (11903-11904), वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी-आगरा (911807-11808) 11 से 17 दिसंबर तक निरस्त रहेगी। इसी प्रकार इटावा-वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी 12 से 18 दिसंबर तक निरस्त रहेगी।
जबकि छपरा एक्सप्रेस ग्वालियर-बरौनी मेल (11123) ग्वालियर-भिंड-इटावा कानपुर के रास्ते 12, 13, 15 और 17 दिसंबर को चलेगी। इसी प्रकार बरौनी-ग्वालियर मेल (11124) 11, 13, 14, 16 दिसंबर को कानपुर-झांसी-ग्वालियर की जगह कानपुर-इटावा-भिंड-ग्वालियर के रास्ते चलाई जाएगी।