chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,21+chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi,shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi
chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi,shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi,छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शुभकामना,chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi

chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi

छत्रपति शिवाजी भोसले (1630-1680 ई.) भारत के एक महान राजा एवं रणनीतिकार थे जिन्होंने 1674 ई. में पश्चिम भारत में मराठा साम्राज्य की नींव रखी। इसके लिए उन्होंने मुगल साम्राज्य के शासक औरंगज़ेब से संघर्ष किया। सन् 1674 में रायगढ़ में उनका राज्याभिषेक हुआ और वह “छत्रपति” बने। छत्रपती शिवाजी महाराज ने अपनी अनुशासित सेना एवं सुसंगठित प्रशासनिक इकाइयों कि सहायता से एक योग्य एवं प्रगतिशील प्रशासन प्रदान किया।

उन्होंने समर-विद्या में अनेक नवाचार किए तथा छापामार युद्ध (guerilla warfare) की नयी शैली (शिवसूत्र) विकसित की। उन्होंने प्राचीन हिन्दू राजनीतिक प्रथाओं तथा दरबारी शिष्टाचारों को पुनर्जीवित किया और

मराठी एवं संस्कृत को राजकाज की भाषा बनाया। वे भारतीय स्वाधीनता संग्राम में नायक के रूप में स्मरण किए जाने लगे। बाल गंगाधर तिलक ने राष्ट्रीयता की भावना के विकास के लिए शिवाजी जन्मोत्सव की शुरुआत की।

छत्रपति शिवाजी महाराज से पूरा मुगल साम्राज्य काँपता था क्योंकि वीर शिवाजी उन्ही की भाषा में उनका उत्तर देते थे. महान देशभक्ति, साहसी, बुद्धिमान, चतुर वीर शिवाजी के पराक्रम से मुगल इतने भयभीत हो गये थे कि उनकी हत्या का कायरता पूर्ण प्रयास किया जिसमें असफ़ल रहे.(chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi)

मुगल मात्र लुटेरे और हत्यारे थे जिनमें साहस का अति अभाव था. धोखा, गद्दारी और मक्कारी से ही कुछ कर पायें है. लालच इनमें इतना था कि सत्ता के लिए अपनों तक की हत्या कर दी है.

Banner Ad

वीरता जिसमें होती है वह वीर शिवाजी जैसे होते है. जिन्होंने मातृभूमि की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया. इस आर्टिकल में छत्रपति शिवाजी महाराज पर शायरी स्टेटस दिए हुए है. इन्हें जरूर पढ़े और शेयर करें.

chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi,shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi,छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शुभकामना,chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi

chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi

1. शूरवीरों की है यह धरती,
वीर शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे डरकर भागे
ऐसी गूँजी है हुंकार.

2. छत्रपति शिवाजी बनते है –
माँ जीजाबाई के दुलार से,
भवानी की तलवार से,
सिंह की ललकार से,
और दुष्टों के संहार से.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi

3. हम शेर है, शेरों की तरह हँसते है,
क्योंकि हमारे दिलों में छत्रपति शिवाजी बसते है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

4.ऐसी दौलत ही क्या मिलेगी
बादशाह के खज़ाने में,
जो मैंने पाई है छत्रपती के
सामने सिर झुकाने में।

chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi

5. जब छत्रपति शिवाजी की तलवार चलती है,
तो औरतों का घुंघट और ब्राह्मणों का जनेऊ सलामत रहता है।
शिवाजी महाराज जयंती 2022!

6.शिवाजी ने कसम थी दिलाई
अपनी माटी के लिए हम मर मिटे,
शीश कट जाएं मंज़ूर है लेकिन
मुगलों के आगे शीश न झुके।
शिवाजी महाराज जयंती 2022!

chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi

7.शूरवीरों की यह धरती,
छत्रपति शिवाजी पालनहार,
बुराई जिससे कोसों दूर भागे,
ऐसी गूंजी है हुंकार।
शिवाजी महाराज जयंती 2022!

shivaji maharaj jayanti quotes in hindi

8.बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

9.दुश्मनों के सम्मुख जिनके शीश नहीं झुकते है,
वहीं अपना इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखते है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

10.माँ के मुख से सुनी हमने कहानी है,
वीर शिवाजी की गाथाएँ याद जुबानी है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi,shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi,छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शुभकामना,chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi

shivaji maharaj jayanti quotes in hindi

11.जय भवानी जय शिवाजी।
सर्वप्रथम राष्ट्र,
फिर गुरु,
फिर माता-पिता,
फिर परमेश्वर अतः
पहले खुद को नहीं राष्ट्र
को देखना चाहिए।
– छत्रपति शिवाज महाराज.

12.नारी के सभी अधिकारों में,
सबसे महान अधिकार
माँ बनने का है.
छत्रपति (शिवाजी महाराज)

13.बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi

14.आपके दृढ़ विश्वास,
दृढ़ संकल्प और जुनून से दुश्मनों के सबसे मजबूत को हराया जा सकता है।
छत्रपति शिवाजी महाराज.

15.शिवाजी ने सौगंध दिलाई
इस माटी के लिए हम मर मिटे,
शीश कट जाएँ मंजूर है
मगर मुगलों के आगे शीश न झुके.

chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi

16.शक्तिशाली मुगल भी कांपते थे,
जब युद्ध भूमि में शिवाजी सम्मुख आते थे।
शिवाजी महाराज जयंती 2022!

17.हिंदुत्व की पहचान शिवाजी,
स्वराज का दूसरा नाम शिवाजी,
देश का अभिमान शिवाजी,
राष्ट्र की है शान शिवाजी।
शिवाजी महाराज जयंती 2022!

chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi

18.बिना रुके हर कठिनाई में कदम बढ़ाना,
आसान नहीं है, मातृभूमि पर शीश चढ़ाना.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की शुभकामनाएं

19.दुश्मनों के सम्मुख जिनके शीश नहीं झुकते है,
वहीं अपना इतिहास स्वर्ण अक्षरों में लिखते है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi

20.माँ के मुख से सुनी हमने कहानी है,
वीर शिवाजी की गाथाएँ याद जुबानी है.
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

21.जिनकी वीरता का लोहा मुगलों ने भी माना,
ऐसे वीर छत्रपति शिवाजी को सर्वजगत ने जाना
प्रेरणादायक है उनका जीवन हर एक हिंदू शासक को,
जो अंत तक लड़ता रहा लेकिन, दुश्मनों से नहीं हारा।(chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi)

आपको बताना चाहते हैं कि छत्रपति शिवाजी महाराज को हराना इतना आसान नही था। लेकिन आपने सुना होगा कि कई बार लड़ाई बेमानी से भी जीती जाती है और यही सब छत्रपति शिवाजी महाराज के साथ हुआ था। इनको हराने के लिए एक बड़ी साजिश रची गई थी।(chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi)

chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti wishes in hindi,shivaji maharaj jayanti quotes in hindi,chhatrapati shivaji maharaj jayanti shayari in hindi,छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती शुभकामना,chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi

धार्मिक नीति

शिवाजी एक धर्मपरायण हिन्दु शासक थे तथा वह धार्मिक सहिष्णु भी थे। उनके साम्राज्य में मुसलमानों को धार्मिक स्वतंत्रता थी। कई मस्जिदों के निर्माण के लिए शिवाजी ने अनुदान दिया। हिन्दू पण्डितों की तरह मुसलमान सन्तों और फ़कीरों को भी सम्मान प्राप्त था।

उनकी सेना में मुसलमान सैनिक भी थे। शिवाजी हिन्दू संस्कृति को बढ़ावा देते थे। पारम्परिक हिन्दू मूल्यों तथा शिक्षा पर बल दिया जाता था। अपने अभियानों का आरम्भ वे प्रायः दशहरा के अवसर पर करते थे।(chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi)

चरित्र

शिवाजी महाराज को अपने पिता से स्वराज की शिक्षा ही मिली जब बीजापुर के सुल्तान ने शाहजी राजे को बन्दी बना लिया तो एक आदर्श पुत्र की तरह उन्होंने बीजापुर के शाह से सन्धि कर शाहजी राजे को छुड़वा लिया।

इससे उनके चरित्र में एक उदार अवयव ऩजर आता है। उसेक बाद उन्होंने पिता की हत्या नहीं करवाई जैसा कि अन्य सम्राट किया करते थे। (chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi)

शाहजी राजे के मरने के बाद ही उन्होंने अपना राज्याभिषेक करवाया हालांकि वो उस समय तक अपने पिता से स्वतंत्र होकर एक बड़े साम्राज्य के अधिपति हो गये थे। उनके नेतृत्व को सब लोग स्वीकार करते थे यही कारण है कि उनके शासनकाल में कोई आन्तरिक विद्रोह जैसी प्रमुख घटना नहीं हुई थी।

वह एक अच्छे सेनानायक के साथ एक अच्छे कूटनीतिज्ञ भी थे। कई जगहों पर उन्होंने सीधे युद्ध लड़ने की बजाय कूटनीति से काम लिया था। लेकिन यही उनकी कूटनीति थी, जो हर बार बड़े से बड़े शत्रु को मात देने में उनका साथ देती रही।

शिवाजी महाराज की “गनिमी कावा” नामक कूटनीति, जिसमें शत्रु पर अचानक आक्रमण करके उसे हराया जाता है, विलोभनियता से और आदरसहित याद किया जाता है।(chhatrapati shivaji maharaj jayanti quotes in hindi)

शिवाजी महाराज के गौरव में ये पंक्तियां प्रसिद्ध हैं-

शिवरायांचे आठवावे स्वरुप। शिवरायांचा आठवावा साक्षेप।
शिवरायांचा आठवावा प्रताप। भूमंडळी ॥(chhatrapati shivaji maharaj jayanti status in hindi)

प्रमुख तिथियां और घटनाएं

19 फरवरी 1630 : शिवाजी महाराज का जन्म।

14 मई 1640 : शिवाजी महाराज और साईबाई का विवाह

1646 : शिवाजी महाराज ने पुणे के पास तोरण दुर्ग पर अधिकार कर लिया।

1656 : शिवाजी महाराज ने चन्द्रराव मोरे से जावली जीता।

10 नवंबर, 1659 : शिवाजी महाराज ने अफजल खान का वध किया।

5 सितंबर, 1659 : संभाजी का जन्म।

1659 : शिवाजी महाराज ने बीजापुर पर अधिकार कर लिया।

6 से 10 जनवरी, 1664 : शिवाजी महाराज ने सूरत पर धावा बोला और बहुत सारी धन-सम्पत्ति प्राप्त की।

1665 : शिवाजी महाराज ने औरंगजेब के साथ पुरन्धर शांति सन्धि पर हस्ताक्षर किया।

1666 : शिवाजी महाराज आगरा कारावास से भाग निकले।

1667 : औरंगजेब राजा शिवाजी महाराज के शीर्षक अनुदान। उन्होंने कहा कि कर लगाने का अधिकार प्राप्त है।

1668 : शिवाजी महाराज और औरंगजेब के बीच शांति सन्धि

1670 : शिवाजी महाराज ने दूसरी बार सूरत पर धावा बोला।

1674 : शिवाजी महाराज ने रायगढ़ में ‘छत्रपति’की पदवी मिली और राज्याभिषेक करवाया । 18 जून को जीजाबाई की मृत्यु।

1680 : शिवाजी महाराज की मृत्यु।

 


Also Read : गुरु रविदास जीवनी

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter