दतिया हवाई पट्टी पर उतरे छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल, सोमवार को गृहमंत्री अमित शाह मां पीतांबरा के दरबार में लगाएंगे हाजिरी

Datia News : दतिया। उप्र चुनाव की बयार का असर पड़ौसी जिले दतिया में दिखने लगा है। दतिया से 30 किमी दूर झांसी सहित बबीना और गरौठा आदि क्षेत्रों में रैलियों व चुनाव प्रचार का दौर चल रहा है। जिसमें भाग लेने भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज पहुंच रहे है। इसीके चलते रविवार शाम छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दतिया हवाई पट्टी पर उतरे। वहीं सोमवार शाम को गृहमंत्री अमित शाह भी दतिया आ रहे हैं।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रविवार शाम 5.30 बजे हैलीकाप्टर से दतिया पहुंचे। दतिया हवाई पट्टी पर कांग्रेसियों ने उनका स्वागत किया। हवाई पट्टी पर कांग्रेसजन से मुलाकात के बाद मुख्यमंत्री बघेल सड़क मार्ग से सीधे झांसी के लिए रवाना हो गए।

छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री बघेल, उप्र चुनाव के दौरान कांग्रेस प्रत्याशियों की प्रचार रैली में भाग लेने के लिए झांसी, बबीना और गरौठा जाएंगे। दतिया अागमन पर हवाई पट्टी पहुंचकर सेवढ़ा विधायक घनश्याम सिंह, कांग्रेस जिला अध्यक्ष अशोक दांगी बगदा, प्रदीप गुर्जर, सत्येंद्र गुर्जर सहित अन्य कांग्रेसीजन ने मुख्यमंत्री की अगवानी की। तत्पश्चात मुख्यमंत्री भूपेश बघेल झांसी के लिए रवाना हुए।

रविवार को मां पीतांबरा के दरबार में आएंगे गृहमंत्री अमित शाह

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज 14 फरवरी सोमवार को शाम 4.30 बजे हैलीकाप्टर से दतिया आएंगे। जहां गृहमंत्री अमित शाह पीतांबरा पीठ पहुंचकर मां बगुलामुखी के दर्शन कर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद दतिया हवाई पट्टी पहुंचकर हैलीकाप्टर से ग्वालियर के लिए रवाना हो जाएंगे।

Banner Ad

बता दें िक गृहमंत्री शाह झांसी में भाजपा प्रत्याशी रवि शर्मा के चुनाव प्रचार एवं आमसभा में भाग लेने आ रहे हैं। इसी दौरान वह दतिया आएंगे। इस पूरे दौरे में मप्र के गृहमंत्री एवं भाजपा के बुंदेलखंड चुनाव प्रभारी डा. नरोत्तम मिश्रा भी उनके साथ रहेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के स्वागत की तैयारियांे को लेकर रविवार को डा.नरोत्तम मिश्रा के निवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिसमें स्वागत कार्यक्रम को लेकर रुपरेखा बनाई गई।

Share this with Your friends :

Share on whatsapp
Share on facebook
Share on twitter