मुंबई : स्टारप्लस का हिट शो “अनुपमा” में एक बार फिर इमोशनल ड्रामा देखने को मिल रहा है जहा कहानी ने फिरसे अपना रूक बदल लिया है , हालांकि अब सीरियल में एक जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न सामने आने वाला है जिस को देख दर्शक काफी खुश नज़र आएंगे।
फ़िलहाल अपने शो में देखा की माया अनुज और अनुपमा की छोटी को लेकर अपने साथ बहार चली गई है जिस वजह से अनुज और अनुपमा परेशान है , लेकिन माया आखिरी बार छोटी को अनुज से मिलवाने के लिए उसे वापस कपाडिया हाउस लेकर आएगी।
अनुपमा पर निकलेगा अनुज का गुस्सा
शो के लेटेस्ट एपिसोड में आप को देखने को मिलेगा कि अनुज अनुपमा पर माया का गुस्सा निकाल देता है जब वह कहती है कि अब हम आखिरी बार छोटी अनु से मिलेंगे। अनुज कहता है कि ऐसा नहीं हो सकता। अनुज अनुपमा से बोलता है कि तुम हर चीज के लिए लड़ती हो लेकिन अब तुम इतनी आसानी से हार मान गई।
लेकिन मैं इतनी आसानी से अपनी बेटी किसी को नहीं दे सकता। अनुपमा अनुज को शांत करने की कोशिश करती है लेकिन वो उस से नाराज़ हो जाता है।
अनुज ने अनुपमा को दिया ये ताना
आगे जब अनुपमा अनुज को समझाती है कि अगर वह छोटी अनु के लिए कोर्ट जाते हैं तो छोटी को पुलिस और कोर्ट के चक्कर लगाने पड़ेंगे और ये में नहीं चाहती की मेरी बेटी ऐसे परेशान हो। लेकिन अनुज बदले में कहता है कि हम लोग जंग लड़ने से पहले हथियार नहीं डाल सकते हैं।
इन सब के बेच अनुज – अनुपमा में काफी बहस होती है। फिर अनुज अनुपमा को कहता है कि तुम्हें छोटी अनु के जाने का दुख इसलिए नहीं है क्योंकि तुम्हारे पास तुम्हारे तीनों बच्चे हैं और उन तीनों में से किसी एक को भी कुछ होता है तो तुम भाग जाती है और मैं भी तुम्हारे साथ रहता हूं। लेकिन मेरी तो एक ही बेटी है। छोटी मेरी जान है।अनुपमा को अनुज की इस बात का बुरा लगता है
छोटी के जाने की वजह से अनुज ने खोया अपना आपा
इतनी बहस के बाद अनुज अपने कमरे में चला जाता है, जहां पर वह कमरे में खूब तोड़फोड़ करता है। इधर शाह हाउस में काव्या को बुरा लगता है उसका मानना है कि अनुज-अनुपमा के बीच इस लड़ाई की वजह वो है। वहीं, अनुपमा अनुज से माफी मांगती है और अनुज को शांत करवाने की कोशिश करती है।
माया का पिघल जाएगा दिल
शो में आगे देखने को मिलेगा की अनुपमा माया के सामने हाथ जोड़ कर उसको वापस घर बुलाती है जहा अनुज माया के सामने इमोशनल हो जाता है की उस से उसका सब कुछ लेलो लेकिन उनकी बेटी उन्हें वापस कर दो। ये सब देख माया का दिल पिघल जाएगा और वो कपाडिया हाउस से अकेले हमेशा के लिए चली जायेगी।